60 Students Corona Positive: बेंगलुरु स्कूल के 60 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव

बेंगलुरु में श्री चैतन्य गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल के 60 छात्रों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला अधिकारियों ने उसे सील कर दिया है. पॉजिटिव परीक्षण करने वालों में से केवल दो रोगसूचक हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु, 29 सितंबर : बेंगलुरु में श्री चैतन्य गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल के 60 छात्रों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला अधिकारियों ने उसे सील कर दिया है. पॉजिटिव परीक्षण करने वालों में से केवल दो रोगसूचक हैं. यहां का विकास कर्नाटक स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी चिंता के रूप में सामने आया है क्योंकि बी.एस. बोम्मई सरकार जल्द प्राथमिक कक्षाएं खोलने की तैयारी में है.

बेंगलुरु शहरी जिला आयुक्त जे. मंजूनाथ ने कहा कि छात्र 26 सितंबर को जांच में पॉजिटिव पाए गए. 480 छात्रों के कोविड-19 टेस्ट किए गए क्योंकि बेल्लारी के छात्रों में से एक में कोविड जैसे लक्षण विकसित हुए थे. यह भी पढ़ें : UP Assembly Elections: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 1918 मीडिया टीमों का गठन करेगी भाजपा

जांच में पॉजिटिव जाने वाली लड़कियां कक्षा 11 और 12 से हैं. पॉजिटिव परीक्षण करने वाले छत्तीस छात्र कर्नाटक के विभिन्न जिलों से संबंधित हैं और 14 छात्र तमिलनाडु से आए हैं. आवासीय विद्यालय में 22 शिक्षक, 57 स्टाफ सदस्य भी कार्यरत हैं.

Share Now

\