आतंकियों पर कहर बनकर टूटी सेना, त्राल में ढेर किए 6 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
इंडियन आर्मी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने शनिवार को पुलवामा (Pulwama) के त्राल (Tral) में मुठभेड़ (Encounter) के दौरान 6 आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकियों के पास से गोला-बारूद जब्त किए गए है. हालांकि अभी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर 42 राष्ट्रीय रायफल्स और 180 सीआरपीएफ की सयुक्त टीम ने इलाकें में सर्च ऑपरेशन चलाया था. आतंकियों ने सुरक्षाबलों को करीब आते देख गोलीबारी शुरु कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब देते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

इससे पहले पिछले हफ्ते भी पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में मोस्ट वॉन्टेड जहूर अहमद ठोकर भी था, जो पिछले वर्ष जुलाई में सेना के कैंप से फरार होकर आतंकी संगठन में शामिल हो गया था. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में 7 नागरिकों की भी मौत हुई थी.

यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर: मिशन ऑलआउट ने घटाई आतंकियों की औसत आयु, अब महज 6 महीने ही जिंदा बच पाते है आतंकी

गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का सघन ऑपरेशन चल रहा है. इससे पहले रियाज अहमद को गिरफ्तार किया था. युवाओं को आतंकी गतिविधियों और आतंक के रास्ते पर भेजने में रियाज का बड़ा हाथ था. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए चल रहे ऑपरेशन ऑल आउट में अब तक 256 आतंकी मर जा चुके है.