त्रिपुरा (Tripura) में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में करीब छह लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में से चार एक ही परिवार सदस्य थे. यह जानकारी पुलिस ने दी. पश्चिमी त्रिपुरा के साधु बैरागी पारा में एक गरीब परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमीत्व पॉल ने कहा, "परेश तांति (32) और उसकी पत्नी संध्या तांति (28) ने पहले अपने दो बच्चों बिशाल तांति (9) और रुपाली तांति (5) को जहर देकर मार डाला और फिर दोनों ने अपने उखड़े हुए घर से सटे एक पेड़ से फांसी लगा ली."
फिलहाल उनके इस कदम के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि उनकी आत्महत्या के पीछे की वजह गरीबी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: त्रिपुरा: अगरतला रेलवे स्टेशन से अवैध प्रवेश करने पर नाइजीरिया के 4 फुटबॉलर गिरफ्तार
वहीं एक अन्य घटना में कताखल के बाहरी क्षेत्र और पश्चिमी त्रिपुरा के कोनाबन में शुक्रवार की रात को दो युवा राकेश दास (22) और केशव दास (38) की हत्या करने की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.