कर्नाटक: जहरीला प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत, 12 की हालत गंभीर, CM कुमारस्वामी ने दिए जांच के आदेश
कर्नाटक (Karnataka) में शुक्रवार को एक मंदिर में खाना खाने के बाद 15 वर्षीय लड़की सहित ग्यारह लोगों की मौत होने की खबर है. हनूर तालुक के सुल्वाड़ी किचुगुट्टी मारम्मा (Sulvadi Kichchugutti Maramma) मंदिर में पूजा समारोह का भोजन करने के बाद 80 से ज्यादा लोग बीमार हो गए है.
मसूरी: कर्नाटक (Karnataka) में शुक्रवार को एक मंदिर में खाना खाने के बाद 15 वर्षीय लड़की सहित ग्यारह लोगों की मौत होने की खबर है. हनूर तालुक के सुल्वाड़ी किचुगुट्टी मारम्मा (Sulvadi Kichchugutti Maramma) मंदिर में पूजा समारोह का भोजन करने के बाद 80 से ज्यादा लोग बीमार हो गए है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर 12 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, चामराजनगर जिले के सुल्वाड़ी गांव के मंदिर में पूजा समारोह के बाद लोगों को प्रसाद के तौर पर वेज पुलाव खाने में परोसा गया. जिसे खाकर अचानक सभी की तबियत बिगड़ गई. थोड़ी ही देर बाद लोगों को उल्टीयां आनी शुरू हो गई और कई लोग बेहोश हो गए. वहीं पुलाव खाने वाले लगभग 60 कौवे भी मृत पाए गए है. पुलिस ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है.
हनूर पुलिस के मुताबिक मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में एक समारोह आयोजित की थी. जिसके बाद दोपहर 12 बजे सभी लोगों ने वेज पुलाव खाया और तबियत ख़राब हुई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचाया.
वहीं चामराजनगर जिले के कलेक्टर बीबी कावेरी ने बताया कि बीमार लोगों में से 40 से अधिक को कोलेगळ और हनूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से बीमार 11 लोगों को मैसूरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद कारण पता चल पाएगा.
सूबे के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कलेक्टर को पूरे मामलें की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. साथ ही बीमार लोगों के इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया हैं.