लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) का सामना बीजेपी की दिग्गज उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से होने वाला है, लेकिन मतदान से ठीक एक दिन पहले अमेठी की यह चुनावी जंग अस्पताल (Hospital) तक पहुंच गई है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और स्मृति ईरान ने गांधी परिवार के अस्पाताल पर गंभीर आरोप लगाया. दरअसल, रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी में एक अस्पताल है, जिसके ट्रस्टी नामदार परिवार के सदस्य हैं. इस अस्पताल में एक गरीब मरीज आयुष्मान कार्ड लेकर अपना इलाज कराने पहुंचा, लेकिन वहां उसका इलाज नहीं किया गया.
वहीं अमेठी से बीजेपी की उम्मीदार स्मृति ईरानी ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि आयुष्मान कार्ड होने की वजह से अस्पताल में गरीब मरीज का इलाज नहीं किया गया. इस वीडियो में एक युवक कहता दिखाई दे रहा है कि वो अपने चाचा का इलाज कराने के लिए संजय गांधी अस्पताल गया था, जहां डॉक्टर ने इलाज करने से इंकार कर दिया, जिसके चलते उसके चाचा की मौत हो गई.