कोरोना के हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में 102 नए केस पाए गए. वहीं इस महामरी से 4 मरीजों की मौत हुई हैं.
कोरोना के हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में 102 नए केस, 4 मरीजों की मौत: 5 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उत्तर भारत के विभिन्न भागों में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई और तापमान सामान्य से अधिक रहा. भारत मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हल्की बारिश हुई. शहर में बादल छाए रहने के चलते न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वेधशाला के अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे तक 1.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी मध्यम स्तर की बारिश और बिजली गरजने का अनुमान है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की सौगात देंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को यह पाइपलाइन समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक यह ‘एक देश, एक गैस ग्रिड’ के निर्माण में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. 450 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का निर्माण गेल ने किया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि किसानों को सरकार पर भरोसा है और नए कृषि कानूनों के संबंध में कोई भी निर्णय देशभर के किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के समग्र हितों को देखकर ही कानून बनाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है.