कोरोना के हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में 102 नए केस, 4 मरीजों की मौत: 5 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

05 Jan, 23:34 (IST)

कोरोना के हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में 102 नए केस पाए गए. वहीं इस महामरी से 4 मरीजों की मौत हुई हैं.

05 Jan, 22:39 (IST)

मध्य प्रदेश: इंदौर में 70 किलो MDMA ड्रग्स पकड़ा गया.कहा जा रहा है कि देश में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.

05 Jan, 22:36 (IST)

राजस्थान सरकार ने वैक्सीनेशन के कारण 11 जनवरी से मेडिकल से जुड़े सभी कॉलेज खोलने के निर्देश दिए हैं.

05 Jan, 22:23 (IST)

दिल्ली दंगे में जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के खिलाफ दायर चार्जशीट का कोर्ट ने संज्ञान लिया हैं.

05 Jan, 21:44 (IST)

हरियाणा में सात जनवरी को होगा कोविड-19 वैक्सनेशन का ड्राई रन होगा. हर जिले में 6 स्थानों पर यह ट्रायल होगा.

05 Jan, 21:38 (IST)

राजस्थान के सूरतगढ़ में वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. राहत की बाद है की हादसे में पायलट सुरक्षित है.

05 Jan, 20:49 (IST)

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने कर्नाटक को वध की रोकथाम और मवेशी संरक्षण विधेयक -२०२० को मंजूरी दे दी है जो 9 दिसंबर 2020 को राज्य विधानसभा में पारित किया गया था.

05 Jan, 20:42 (IST)

जिला मंडी, शिमला, कुल्लू और कांगड़ा में रात का कर्फ्यू नहीं रहेगा: हिमाचल प्रदेश सरकार

05 Jan, 20:40 (IST)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कोल्हापुर और आसपास के इलाकों में पंचगंगा नदी में प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की: मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ)

05 Jan, 19:54 (IST)

नागालैंड और मणिपुर की डजुकौ घाटी सीमा में जंगल की आग का मुकाबला करने के लिए सात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात की गई हैं: एनडीआरएफ

Read more


उत्तर भारत के विभिन्न भागों में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई और तापमान सामान्य से अधिक रहा. भारत मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हल्की बारिश हुई. शहर में बादल छाए रहने के चलते न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वेधशाला के अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे तक 1.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी मध्यम स्तर की बारिश और बिजली गरजने का अनुमान है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की सौगात देंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को यह पाइपलाइन समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक यह ‘एक देश, एक गैस ग्रिड’ के निर्माण में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. 450 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का निर्माण गेल ने किया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बता दें कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि किसानों को सरकार पर भरोसा है और नए कृषि कानूनों के संबंध में कोई भी निर्णय देशभर के किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के समग्र हितों को देखकर ही कानून बनाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है.


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: पानी के बिना पाकिस्तान की बर्बाद होंगी फसलें, भुखमरी से मचेगा हाहाकार: मेजर जनरल बंसल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, देशभर में झेलना पड़ रहा गुस्सा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए, सूचना देने वालों को 20-20 लाख का इनाम

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह पर संकट

\