पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कल परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे
पश्चिम बंगाल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कल परिवर्तन रथ यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी: 5 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पाकिस्तान में घुसकर ईरान की टीम ने सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने दो जवानों को सुरक्षित रिहा कर दिया हैं. फ़ोर्स ने बयान जारी कर बताया है की उन्होंने पाकिस्तान में खुफिया तरीके से ऑपरेशन को अंजाम देते हुए रिवोल्यूशनरी गार्ड ने अपने दो सैनिकों को छुडाया है. ईरान ने एक बयान में कहा, "दो-ढाई साल पहले जैश उल-अदल संगठन द्वारा बंधक बनाए गए अपने 2 बॉर्डर गार्ड को छुड़ाने के लिए मंगलवार रात एक सफल ऑपरेशन किया गया." इस ऑपरेशन में दोनों गार्ड को छुड़ा लिया गया.
बात करें मौसम कि तो भारत के कई हिस्सों में ठंड और और कोहरे का प्रकोप जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हुई. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज हवा और बारिश के बाद ठंड की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं. अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगी. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुफरी, मनाली, डलहौजी और नारकंडा समेत पर्यटन स्थलों पर बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनियाभर में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 10.50 करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं. हालांकि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी हैं लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12.899 नए मामले सामने आए और 107 मौतें हुईं. देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,07,90,183 करोड़ हो गई है जबकि मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 54 हजार हो गई है. वहीं कोरोना के टीकाकरण के बाद देश में कई राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आई.
सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग मामले में एनसीबी की टीम ने दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं. सेलिब्रिटी मैनेजर रहीला फर्नीचरवाला और बिजनेसमैन करण सजनी को समन भेजकर उन्हें ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया हैं. बता दें की रहीला ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी की पूर्व मैनेजर रह चुकी हैं. एनसीबी की टीम ने बुधवार को जगताप सिंह आनंद को ड्रग मामले में आरोपी करमजीत सिंह के संपर्क में होने के चलते गिरफ्तार किया गया है. बता दें की सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. उनके केस की जांच केंद्र की तीन बड़ी पुलिस कर रही हैं.