पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कल परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे
पश्चिम बंगाल के दौरे पर कोलकता आज जेपी नड्डा पहुंचे. जहां पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया.
West Bengal: BJP national president JP Nadda arrives in Kolkata for a visit to the city. pic.twitter.com/s5udCu2brI— ANI (@ANI) February 5, 2021
संसद में कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए मोदी सरकार राजी हो गई है.
Government agrees to hold a discussion on farmers' issue after the participation of Opposition in discussions on Presidential Address and Union Budget, and consideration of four Ordinances in the Parliament: Government Sources— ANI (@ANI) February 5, 2021
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- राज्यसभा में कृषि कानूनों पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर की स्पीच जरूर सुनें.
कृषि मंत्री श्री @nstomar जी ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। मेरा विनम्र निवेदन है कि उनकी यह स्पीच जरूर सुनें। https://t.co/OUFrW7BfKo— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2021
बीजेपी नेता कृष्णा हेगड़े ने छोड़ी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना में शामिल हुए.
Mumbai: BJP leader and former Congress MLA from Vile Parle, Krishna Hegde joins Shiv Sena after getting traditional Shiv Bandhan tied to him by Maharashtra CM Uddhav Thackeray. pic.twitter.com/BJEOWxeyNq— ANI (@ANI) February 5, 2021
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh says he has tested positive for #COVID19.(file pic) pic.twitter.com/dyAHIg9ktF— ANI (@ANI) February 5, 2021
हरियाणा के सोनिपत और झज्जर जिले में कल शाम 5 बजे तक इंटरने सेवा और बल्क एसएमएस पर जारी रहेगी पाबंदी
Suspension of mobile internet services (2G/3G/4G/CDMA/GPRS), Bulk SMS services and all dongle services provided on mobile networks except the voice calls extended in the territorial jurisdiction of two districts-Sonipat and Jhajjar till 5 pm tomorrow: Haryana Government— ANI (@ANI) February 5, 2021
जम्मू-कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल किया गया
4G mobile internet services being restored in entire J&K: Rohit Kansal, J&K Principal Secretary (Power & Information). pic.twitter.com/8dIWkbL1JK— ANI (@ANI) February 5, 2021
चक्का जाम को लेकर नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा हमें आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं मिली है. ऐसे में हमारी कोशिश होगी की आम जनता को परेशानी न हो.
नोएडा क्षेत्र में किसी संगठन ने हमें आधिकारिक रूप से सूचना नहीं दी है। ग्रेटर नोएडा से सूचना मीडिया के माध्यम से हमें मिली है। उसकी तैयारी की गई है। हमारी कोशिश रहेगी कि आम जनता को कोई समस्या न हो: ADCP नोएडा रणविजय सिंह, किसानों द्वारा चक्का जाम पर pic.twitter.com/1JaLGuOPHe— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2021
The 'Chakka Jam' on 6th February to last from 12-3 pm, all national & state highways across the country will be blocked. Emergency and essential services, like ambulance and school bus, will not be stopped. Chakka Jam will be peaceful: Samyukta Kisan Morcha— ANI (@ANI) February 5, 2021
पाकिस्तान में घुसकर ईरान की टीम ने सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने दो जवानों को सुरक्षित रिहा कर दिया हैं. फ़ोर्स ने बयान जारी कर बताया है की उन्होंने पाकिस्तान में खुफिया तरीके से ऑपरेशन को अंजाम देते हुए रिवोल्यूशनरी गार्ड ने अपने दो सैनिकों को छुडाया है. ईरान ने एक बयान में कहा, "दो-ढाई साल पहले जैश उल-अदल संगठन द्वारा बंधक बनाए गए अपने 2 बॉर्डर गार्ड को छुड़ाने के लिए मंगलवार रात एक सफल ऑपरेशन किया गया." इस ऑपरेशन में दोनों गार्ड को छुड़ा लिया गया.
बात करें मौसम कि तो भारत के कई हिस्सों में ठंड और और कोहरे का प्रकोप जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हुई. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज हवा और बारिश के बाद ठंड की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं. अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगी. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुफरी, मनाली, डलहौजी और नारकंडा समेत पर्यटन स्थलों पर बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनियाभर में कोरोनो वायरस के कुल मामलों की संख्या 10.50 करोड़ हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं. हालांकि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी हैं लेकिन कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12.899 नए मामले सामने आए और 107 मौतें हुईं. देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,07,90,183 करोड़ हो गई है जबकि मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 54 हजार हो गई है. वहीं कोरोना के टीकाकरण के बाद देश में कई राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आई.
सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग मामले में एनसीबी की टीम ने दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं. सेलिब्रिटी मैनेजर रहीला फर्नीचरवाला और बिजनेसमैन करण सजनी को समन भेजकर उन्हें ड्रग्स मामले में हिरासत में लिया हैं. बता दें की रहीला ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी की पूर्व मैनेजर रह चुकी हैं. एनसीबी की टीम ने बुधवार को जगताप सिंह आनंद को ड्रग मामले में आरोपी करमजीत सिंह के संपर्क में होने के चलते गिरफ्तार किया गया है. बता दें की सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. उनके केस की जांच केंद्र की तीन बड़ी पुलिस कर रही हैं.