PM Modi on Indian Railways: देश के 554 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, PM मोदी ने रखी आधारशिला- VIDEO
PM Narendra Modi (Photo Credit: ANI)

PM Modi on Indian Railways: पीएम मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में गोमती नगर रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि दशकों तक रेलवे को हमारे यहां की स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा.

अब भारतीय रेलवे देशवासियों की यात्रा में आसान कर रही है. जिस रेलवे के हमेशा घाटे में रहने का रोना रोया जाता था, आज वह रेलवे परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है.

यह भी पढें:Bharat Tex 2024: पीएम मोदी ने ‘भारत टेक्स 2024’ का किया उद्घाटन, कहा- कार्यक्रम में 100 देशों के खरीददार ले रहे हिस्सा- VIDEO

पीएम ने कहा कि मोदी जब विकसित भारत की बात करता है तो इसके सूत्रधार और सबसे बड़े लाभार्थी देश के युवा होते हैं. आज की इन परियोजनाओं से देश के लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे. 'विकसित भारत' युवाओं के सपने का भारत है. इसलिए विकसित भारत कैसा होगा यह तय करने का हक उन्हीं को है.

वीडियो देखें: 

पीएम मोदी ने आगे कहा- नदी-नहर में पानी चाहे कितना भी हो, अगर मेढ़ टूटी हो तो किसान के खेत तक बहुत कम पानी पहुंचेगा, इसी तरह बजट चाहे कितना भी हो, अगर घोटाले होते रहे तो जमीन पर उसका असर नहीं दिखेगा. बीते 10 वर्षों में हमने बड़े-बड़े घोटालों, सरकारी पैसे की लूट को बचाया है.