PM Modi on Indian Railways: पीएम मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में गोमती नगर रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि दशकों तक रेलवे को हमारे यहां की स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा.
अब भारतीय रेलवे देशवासियों की यात्रा में आसान कर रही है. जिस रेलवे के हमेशा घाटे में रहने का रोना रोया जाता था, आज वह रेलवे परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है.
पीएम ने कहा कि मोदी जब विकसित भारत की बात करता है तो इसके सूत्रधार और सबसे बड़े लाभार्थी देश के युवा होते हैं. आज की इन परियोजनाओं से देश के लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे. 'विकसित भारत' युवाओं के सपने का भारत है. इसलिए विकसित भारत कैसा होगा यह तय करने का हक उन्हीं को है.
वीडियो देखें:
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। अभी तो इस सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरूआत जून से होने वाली है, अभी से जिस स्केल पर काम हो रहा है वह सबको हैरत में डालने वाला है।" https://t.co/x3CA65t02u pic.twitter.com/NMkoowfFFQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा- नदी-नहर में पानी चाहे कितना भी हो, अगर मेढ़ टूटी हो तो किसान के खेत तक बहुत कम पानी पहुंचेगा, इसी तरह बजट चाहे कितना भी हो, अगर घोटाले होते रहे तो जमीन पर उसका असर नहीं दिखेगा. बीते 10 वर्षों में हमने बड़े-बड़े घोटालों, सरकारी पैसे की लूट को बचाया है.