दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,062 नये मामले, संक्रमित होने की दर 11.42 प्रतिशत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,062 नये मामले सामने आये जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 3.86 लाख को पार कर गया है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली (New Delhi), 31 अक्टूबर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,062 नये मामले सामने आये जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 3.86 लाख को पार कर गया है . स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. दिल्ली में मरीजों के संक्रमित होने की दर बढ़ कर 11.42 प्रतिशत हो गयी है . राष्ट्रीय राजधानी में 44,330 नमूनों की जांच की गयी जिसके बाद यह आंकड़ा सामने आया है . यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में एक दिन में पांच हजार से अधिक मामले सामने आये हैं . दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 5,891 मामले शुक्रवार को सामने आये थे .

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को 41 और लोगों की मौत हो गयी जिससे राष्ट्रीय राजधानी में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 6,511 हो गयी है.

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या शनिवार को 32,719 हो गयी . यह आंकड़ा एक दिन पहले 32,363 था .

येह भी पढ़े: Delhi: दिल्ली में कोरोना की बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने सोमवार को बुलाई बैठक. 

इसके अनुसार प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,86,706 हो गयी है और संक्रमित होने की दर 11.42 प्रतिशत हो गयी है .

लंबे समय के बाद संक्रमित होने की दर 10 फीसदी के आंकड़े को पार किया है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या कल के 3113 की अपेक्षा बढ़ कर शनिवार को 3,274 हो गयी. इसमें कहा गया है कि संक्रमितों की संख्या में अचानक बढोत्तरी त्योहारी मौसम और बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण हुयी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\