Poisonous Liquor: नालंदा में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों का दावा
बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor)के सेवन से कथित तौर पर पांच लोगों की मौत (5 People Died) हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
नालंदा, 15 जनवरी: बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) के सेवन से कथित तौर पर पांच लोगों की मौत (5 People Died) हो गई है. मृतकों के परिजनों ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मामला नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ले का है. UP Shocker: शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर दोस्तों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, हुए गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि 3 लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. उन्हें एक निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया है. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के बाद सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते है, जो प्रशासन पर सवाल खड़े करते हैं. सीएम नीतीश कुमार के दृढ़ निश्चय और तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद राज्य में शराबबंदी विफल होती दिख रही है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, जनवरी, 2021 से अक्टूबर तक प्रदेश में 38 लाख लीटर से अधिक शराब पकड़ी गई, जबकि 62 हजार से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए है.
इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब पीने से कई मौतें हो चुकी हैं. साल 2021 में दीपावली के ठीक एक दिन पहले ही यहां कुछ लोगों की मौत हुई, इसके बाद से सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर जैसे जिलों से मौत की खबरें सामने आने लगीं. 6 दिन के अंदर ही जहरीली शराब से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.