VIDEO: अयोध्या में करंट लगने से 5 बंदरों की दर्दनाक मौत, कटीले तारों में करंट उतरने से हुआ हादसा
Photo- X/@priyarajputlive

Five Monkeys Died in Ayodhya: यूपी के अयोध्या से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां रेलवे स्टेशन रोड के पास स्थित क्षीरसागर कुंड में 5 बंदरों की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों का पानी क्षीरसागर में एकत्र होता है, जिसे नगर निगम द्वारा सीवर लाइन के जरिए पंप किया जाता है. इसके लिए एक इलेक्ट्रिक पंप भी लगाया गया है. क्षीरसागर कूंड में गहरी खाई होने के कारण पिछले साल इसमें बार्बेड वायर से घेराबंदी की गई थी. सोमवार सुबह अचानक मोटर की वायर कट जाने के कारण बार्बेड वायर में करंट आ गया. इसके बाद, एक-एक कर 5 बंदर उसमें फंस गए.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पावर सप्लाई बंद करवाई. फिर सभी मारे गए पांच बंदरों के शव को बाहर निकाला गया.

ये भी पढें: Ayodhya Ram Temple: अयोध्या राम मंदिर शिखर निर्माण का कार्य शुरू, 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य

अयोध्या में करंट लगने से 5 बंदरों की दर्दनाक मौत (वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)

अब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारी यह भी मानते हैं कि खुली वायरिंग के कारण यह हादसा हुआ. इस कारण नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ मोटर ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इस घटना पर संज्ञान लेते हुए अयोध्या कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि मोटर नगर निगम द्वारा चलाई जा रही थी और यह घटना मोटर ऑपरेटर की अनुपस्थिति के कारण हुई. इस घटना की पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और किसी भी शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.