जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी ढेर
फाइल फोटो ( Photo Credit: Facebook )

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तीन पुलिस वालों की आतंकियों द्वारा हत्या से पैदा हुए तनाव के बीच बांदीपोरा में भारतीय सेना (Indian Army) का ऑपरेशन जारी है. यहां बांदीपोरा जिले के सुमलर गांव में सेना के जवानों ने घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ा था.इसी कड़ी में गुरुवार को दो आतंकियों को मार गिराने के बाद शुक्रवार को भी दोनों ओर से गोलीबारी होती रही और सुरक्षा बलों ने तीन और आतंकियों को ढेर कर दिया है. बांदीपुरा में जंगल में छिपे आतंकियों के खिलाफ चलाए गए इस बड़े अभियान में सेना के जवानों के साथ पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें भी शामिल हुई हैं.

पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में संबलर क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई. ये पांचों हाल ही में नियंत्रण रेखा पार कर आए थे और वे घाटी के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले थे. इसमें से गुरुवार रात दो आतंकी मारे गए थे. यह भी पढ़े-J&K में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर

इससे पहले जून में जम्मू-कश्मीर में एकतरफा संघर्ष विराम खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों का आतंकवाद के खिलाफ अभियान शुरू किया था. बांदीपोरा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया था.

ये सभी आतंकियों का संबंध लश्कर ए तैयबा से बताया जा रहा है. सुरक्षा बलों के मुताबिक आतंकियों के इस दल में छह से आठ लोग शामिल हैं.