IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 53वें मुकाबले में आज दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Ground) में मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को पांच विकेट से हराते हुए इस सीजन की अपनी नौवीं सफलता प्राप्त कर ली है. दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम योगदान देने के लिए अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दें कि आज अमित मिश्रा ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 17 रन खर्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए.
NTA NEET 2019 Exam: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की सबसे बड़ी परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) कल यानी 5 मई हो होने जा रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सिंगल शिफ्ट में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक NEET एग्जाम कराएगा. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मदीवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि परीक्षा सेंटर दो घंटे पहले खुल जाएगा और 1.30 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते. क्योंकि इसके बिना उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर शनिवार को रोड शो (Road Show) के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया. दरअसल, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मोती नगर (Moti Nagar) इलाके में रोड शो कर रहे थे, तभी एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद थप्पड़ मारने वाले शख्स को समर्थकों ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. शख्स द्वारा अरविंद केजरीवाल को मारे गए थप्पड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#WATCH: A man slaps Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal during his roadshow in Moti Nagar area. (Note: Abusive language) pic.twitter.com/laDndqOSL4— ANI (@ANI) May 4, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर कराए मानहानि के मामले में शनिवार को अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. इस दौरान रमानी की वकील ने उनसे सवाल-जवाब भी किए. अकबर यहां अतिरिक्त प्रमुख मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के सामने पेश हुए थे। उन्होंने कहा कि उन पर रमानी द्वारा लगाए गए आरोप ‘दुर्भावनापूर्ण’ और ‘मानहानिकारक’ है. रमानी की ओर से पेश हुई वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन ने अकबर से कुछ सवाल पूछे। ये सवाल रमानी के ‘द एशियन एज’ में काम करने सहित कई अन्य बातों से जुड़े थे.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) रविवार को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. स्टूडेंट्स 5 मई को सीबीएसई की वेबसाइट्स cbseresults.nic.in या फिर cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि सीबीएसई बोर्ड की ओर से अभी 10वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई तारीख जारी नहीं की गई है. लेकिन सीबीएसई की तरफ से ऐसे संकेत मिले हैं कि 10वीं का रिजल्ट 12वीं की तरह अचानक से घोषित किया जा सकता है. इससे पहले ऐसी खबरें आईं थी कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है लेकिन बोर्ड ने सरप्राइज देते हुए दो मई को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ने शनिवार को कहा है कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत को अपार सफलता मिली, और मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को अजहर पर कार्रवाई करनी होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम देश की सीमा के साथ ही आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी काफी सगज हैं। इसी कारण मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है. अब पाकिस्तान को अजहर पर कार्रवाई करनी होगी, या उसे सोमालिया बनने के लिए तैयार रहना होगा."
चक्रवाती तूफान 'फानी' गुवाहाटी में 59 उड़ानें रद्द, अगरतला में 8, दीमापुर में 2, लीलाबाड़ी में 2, डिब्रूगढ़ में 4, इंफाल में 6.
Airports Authority of India, North Eastern Regional Headquarters: 59 flights cancelled in Guwahati, 8 in Agartala, 2 in Dimapur, 2 in Lilabari, 4 in Dibrugarh, 6 in Imphal. #CycloneFani pic.twitter.com/9ZgFQsoEyh— ANI (@ANI) May 4, 2019
लोकसभा चुनाव 2019: चार चरणों में अब तक इस क्रम में मतदान हुए हैं.-पहले चरण में 69.5 प्रतिशत, दुसरे चरण में 69.44 प्रतिशत, तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत और चौथे चरण में 65.51 प्रतिशत वोटिंग हुई.
Final voter turnout in four phases of #LokSabhaElections2019 Phase-1: 69.5%, Phase-2: 69.44%, Phase-3: 68.4%, Phase-4: 65.51% pic.twitter.com/WDj4uVqf10— ANI (@ANI) May 4, 2019
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बताया चक्रवाती तूफान 'फानी' का अकड़ा. कहा- 24 घंटे में 1.2 मिलियन लोगों का रिकॉर्ड निकाला गया, गंजम से 3.2 लाख, पुरी से 1.3 लाख और लगभग 9000 रसोईघरों में 9000 आश्रय स्थलों को रातोंरात कार्यात्मक बनाया गया. इस विशाल अभ्यास में 45,000 से अधिक स्वयंसेवक शामिल थे
Odisha CM Naveen Patnaik: A record of 1.2 million people were evacuated in 24 hours, 3.2 lakh from Ganjam, 1.3 lakh from Puri & almost 7000 kitchens catering to 9000 shelters were made functional overnight. This mammoth exercise involved more than 45,000 volunteers. #FaniCyclone pic.twitter.com/pACgyfCEq2— ANI (@ANI) May 4, 2019
एयर इंडिया: एयर इंडिया ने चक्रवाती तूफान के कारण फंसे यात्रियों के लिए आज (दिल्ली-भुवनेश्वर 1500 बजे और भुवनेश्वर-दिल्ली 1745 बजे) अतिरिक्त उड़ान की घोषणा की है.
Air India: Air India has announced additional flight today (Delhi-Bhubaneswar at 1500 hrs and Bhubaneswar-Delhi at 1745 hrs) for passengers stranded due to cyclonic storm #Fani. pic.twitter.com/VNRNwd5L5L— ANI (@ANI) May 4, 2019
प्रचंड चक्रवाती तूफान 'फानी' ने शुक्रवार को ओडिशा के तट पर दस्तक दी और तटीय इलाकों में जमकर तबाही मचाई. ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर समेत कई इलाकों में बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए. कई इमारतें ढह गईं और चारों तरफ पानी भर गया. इसके अलावा 8 लोगों की जान चली गई, जबकि 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ओडिशा में तबाही मचाने के बाद अब इस जानलेवा तूफान ने पश्चिम बंगाल में दस्तक दी है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि फानी शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल तक पहुंच जाएगा. ताजा जानकारी के मुताबिक, देर रात बंगाल के कई इलाकों में इस तूफान का असर देखने को मिला. खड़गपुर, ईस्ट मिदनापुर, मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना व दिगा जैसे इलाकों में देर रात भारी बारिश हुई. साथ ही 90 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवाएं भी चलीं.
West Bengal: Clearing of uprooted trees from the road underway in Digha, weather clear. #CycloneFani pic.twitter.com/xMg1mdpNdn
— ANI (@ANI) May 4, 2019
Rain lashes Kolkata as #CycloneFani hit West Bengal by crossing Kharagpur earlier today pic.twitter.com/sP8ktKn2rR
— ANI (@ANI) May 4, 2019
Digha, West Bengal: #CycloneFani hit West Bengal by crossing Kharagpur earlier today pic.twitter.com/5T90cjVvTu
— ANI (@ANI) May 4, 2019
गौरतलब है कि आज लोकसभा चुनाव 2019 का पांचवें चरण का चुनाव प्रचार शाम पांच बजे से थम जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ताबड़तोड़ तीन रैलियां संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तीन रैलियां और एक जनसभा द्वारा जनता को संबोधित करेंगे. वहीं फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के अभिनेता विवेक ओबराय आज इंडिया गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कार्यक्रम करेंगे.
दिल्ली में प्रकाश राज और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया पार्टी कार्यालय में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बात दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज गुरुग्राम के सेक्टर-5 हुडा ग्राउंड में जनसभा करेंगे. ख़बरों की मानें तो राहुल गांधी अमेठी के कोरवा में महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.