कोरोना के असम में 169 नए केस पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,13,505 हो गई.
कोरोना के असम में 169 नए केस, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,13,505 हुई: 4 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन आज लगातार 9वें दिन भी जारी है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की कल हुई बैठक भी बेनतीजा रही. लगभग आठ घंटे चली इस बैठक में किसान नेता नए कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े रहे. सरकार की ओर से कहा गया कि बैठक सकारात्मक रही. एक बार फिर ज्यादा स्पष्टता के लिए बैठेंगे. अब किसान और सरकार के बीच 5 दिसंबर को फिर पांचवें दौर की बातचीत होगी.
वहीं देश में मौजूदा कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जिसकी अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वर्चुअली तौर पर होने वाली सर्वदलीय बैठक में कई दलों के नेता शामिल होंगे. बैठक में सरकार द्वारा निकट भविष्य में कोरोना वैक्सीन वितरण की योजना पर भी चर्चा हो सकती है.पिछले दिनों पीएम मोदी ने कोरोना के मामलों में फिर से हो रही तेज वृद्धि को देखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों और मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. विश्वभर में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6.75 लाख नए मामले सामने आए और 12,643 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 20 नवंबर को रिकॉर्ड 6.63 लाख केस आए थे और 2 दिसंबर को सबसे ज्यादा 12,398 लोगों की मौत हुई थी. अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद इटली, मैक्सिको, ब्राजील, पोलांड, रूस, जर्मनी, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए. यूके में मौत की संख्या 60 हजार के पार हो गई है.