कोरोना के बिहार में मंगलवार को 62,031 नए मरीज पाए गए, वहीं राज्य में अब तक इस महामारी से 40,760 लोग ठीक हुए हैं
कोरोना के बिहार में 62,031 नए मरीज पाए गए, अब तक 40,760 हुए ठीक: 4 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मुंबई में बीती रात से हो रही जोरदार बारिश हो रही है, जिसके बाद शहर के कई निचले इलाके में पानी भर गया. मौसम विभाग ने आज मुंबई में भारी बारिश के साथ-साथ हाईटाइड की भी चेतावनी जारी की है. मुंबई में हाईटाइड आ सकता है, इस दौरान यहां समंदर की लहरें काफी ऊंची उठ सकती हैं. इसके अलावा, हिंदमाता, सायन, माटुंगा, खार सबवे में भी जल-जमाव हो गया. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार, मुंबई शहर में पिछले 10 घंटों में 230 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई. उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों-दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में उमस भरा मौसम बना हुआ है. यहां आज बूंदा बांदी के आसार हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा. पीएम मोदी से पहले सीएम योगी ने सभी सुरक्षा औत तैयारियों का जायजा ले लिया है. कोरोना महामारी के बीच सभी नियमों का ख्याल भी रखा जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या पहुंच तैयारियों का जायजा लिया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वैक्सीन की मजबूत दावेदारी के बावजूद कोविड-19 का प्रभावकारी इलाज का रास्ता अभी दूर है. WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि स्थिति अभी सामान्य होने में काफी वक्त लगेगा. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.84 करोड़ के पार पहुंच गया है. भारत, अमेरिका और ब्राजील में कोरोना मामलों की संख्या और मौत के आंकड़े सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1.99 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 4366 लोगों की मौत हुई.