हैती, 27 फरवरी : यह घटना बृहस्पतिवार को राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस (Port-au prince) के उत्तर पूर्व में स्थित क्रूआ दि बूके सिविल (Crua the Booke Civil) जेल में हुई. घटना के वक्त जेल में 1542 कैदी थे. इस जेल का निर्माण 2012 में कनाडा ने कराया था. वर्ष 2014 में इसी जेल से 300 से अधिक कैदी फरार हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि अपराधी अर्नेल जोसेफ को मुक्त कराने के लिए गिरोह के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म, अपहरण और हत्या के आरोप में 2019 में जोसेफ को गिरफ्तार किया गया था.
जेल से फरार होने के बाद वह मोटरसायकिल से भाग रहा था लेकिन पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. अधिकारियों ने कहा है कि 60 कैदियों को पकड़ लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है. जेल से कैदी कैसे फरार हुए इस घटना की जांच के लिए आयोग का गठन किया गया है. गोलीबारी की घटना में जेल निदेशक पॉल जोसेफ हेक्टर की भी मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : Haiti: जेल के सुरक्षाकर्मियों पर बरसाई गोलियां, कई कैदी भागे, जेल निदेशक की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कैदियों के फरार होने से पहले बड़ी संख्या में हथियारबंद लोगों को जेल के सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाते देखा था. गोलीबारी शुरू होने के काफी देर बाद तक जेल के अंदर गोलियों की आवाजें सुनायी देती रहीं. हैती के राष्ट्रपति जोवेलेन मोइस ने शुक्रवार को ट्वीट कर कैदियों के भागने और गोलीबारी की घटना की निंदा की और लोगों से धैर्य बनाए रखने को कहा.