Video: प्राइवेट स्कूल का छज्जा गिरने से 40 विद्यार्थी घायल, बच्चों को हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट, उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले की घटना

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में एक प्राइवेट स्कूल का छज्जा गिर जाने की वजह से करीब 40 बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

Credit -(Twitter -X)

Video: उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में एक प्राइवेट स्कूल का छज्जा गिर जाने की वजह से करीब 40 बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. प्रशासन ने स्कूल भवन को सील करवा दिया गया.

स्कूल बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद की बताई जा रही है. स्कूल का नाम अवध एकेडमी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ स्कूल में बच्चे जब प्रार्थना करने के लिए छज्जे से हुए उतर रहे थे. तब ये हादसा हुआ. छज्जा गिर गया और इसमें बच्चे घायल हो गए. ये भी पढ़े :Uttar Pradesh Shocker: यूपी के बाराबंकी में स्कूल वैन ड्राइवर ने बच्ची से की गंदी हरकत, मामला दर्ज

बाराबंकी जिले में स्कूल का छज्जा गिरने से बच्चे घायल 

हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया. सभी घायल बच्चों को एंबुलेंस से प्राइवेट और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके साथ ही स्कूल भवन को सील करवा दिया है.

वीडियो में आप देख सकते है की छज्जे से बच्चों को सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा जा रहा है. ये एक प्राइवेट स्कूल है, इसके बाद भी इस तरह की लापरवाही से बच्चों की जान जा सकती थी.परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद स्कूल के सभी लोग मौके से फरार हो गए.

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया की छज्जे पर ज्यादा बच्चों का वजन हो जाने के चलते वह भरभराकर कर गिर पड़ा. सभी घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Raghven64199309 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\