लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर भीषण गर्मी के कारण राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों का समय बदलने का निर्देश दिया है. दरअसल राज्यभर में मौसम ने करवट ले ली है. कई क्षेत्रों में तेज धूप के साथ गर्म हवाएं और लू ने लोगों को झुलसाया है.
बच्चों को थोड़ी राहत देने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को कक्षा के समय में बदलाव करने के लिए कहा है. एक अधिकारिक बयान के जरिए 30 अप्रैल से कक्षा 10 तक के बच्चों की दोपहर 12 बजे व कक्षा 11 और 12 के बच्चों की छुट्टी दोपहर एक बजे तक करने का निर्देश दिया हैं.
Lucknow District Magistrate gives directions to all government & private school to extend timings in view of the rising temperature. From April 30, classes till Standard 10 will be conducted from 7:30 am to 12 pm. Classes of 11th & 12th can be conducted till 1 pm.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2019
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और चढ़ने के संकेत दिए है. हाल ही में विभाग ने कहा था कि 29 अप्रैल से 1 मई के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और हल्की से सामान्य बारिश भी हो सकती है.