WhatsApp पर गुप्त सूचना लीक करते हुए पकड़ाए वायुसेना के 40 अधिकारी, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
फाइटर प्लेन (Photo Credits: Pixabay)

हैदराबाद: देश की सुरक्षा को ताक पर रखकर भारतीय वायुसेना के 40 अधिकारियों ने वाट्सऐप पर गुप्त जानकारियां शेयर की है. हैदराबाद के प्रशिक्षण केंद्र पर सभी अधिकारी अपने मोबाइल लेकर कथितरूप से वर्जित स्थान पर गए थे. जांच के दौरान पाया गया कि वायुसेना के अधिकारियों ने वाट्सऐपर पर कई अति महत्वपूर्ण जानकारी अन्य लोगो से शेयर की है. हालांकि इस मामलें के तह तक पहुचने के लिए सुरक्षा एजेंसिया जांच में जुटी हई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद के प्रशिक्षण केंद्र पर 40 वायुसेना के अधिकारियों ने कथितरूप से प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल ले जाकर सुरक्षा नियम तोड़े और वाट्सऐप आदि पर आधिकारिक सेवा से संबंधित खुफिया जानकारियां शेयर की. प्राथमिकी तौर पर मिल रही सूचना के अनुसार आधिकारिक पत्र और सिग्नलों को वाट्सऐप आदि पर शेयर किया गया है.

बेंगलूरु स्थित मुख्यालय ने सुरक्षा अधिकारियों को जब्त किए गए मोबाइल की जांच करने का निर्देश दिया है. साथ ही पता लगाने के लिए कहा है कि कहीं मोबाइल के जरिए सेवा संबंधित जानकारी या सुरक्षा से छेड़छाड़ तो नहीं की गई है. जांचकर्ता यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या अधिकारी ने संवेदनशील सूचनाएं किसी को भेजी तो नहीं हैं.

गौरतलब हो कि भारतीय वायुसेना ने प्रशिक्षण केंद्र के भीतर मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई है. दरअसल प्रशिक्षण केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाने से फ्रीक्वेंसी मॉड्युलेशन रीसीवर में व्यवधान आता है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब अधिकारी गुप्त जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पकड़ाए है. इससे पहले साल 2018 में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. दिसंबर, 2018 में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को व्हाट्सएप्प के जरिये सूचना लीक करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. वायुसेना मुख्यालय में तैनात एक ग्रुप कैप्टन को कथित तौर पर जासूसी में संलिप्त रहने और संवेदनशील दस्तोवेजों को हासिल करने के प्रयास को लेकर सेना ने हिरासत में लिया था.  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या अधिकारी हनीट्रैप का शिकार बने हैं.