देश में Omicron के मामले बढ़े- 4 नए केस, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और नागपुर भी पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया के कई देशों में दहशत है. भारत में भी अब इस नए वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को देश में कोरोना के नए वेरिएंट के 3 नए मामले सामने आए. इसी के साथ देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर दुनिया के कई देशों में दहशत है. भारत में भी अब इस नए वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को देश में कोरोना के नए वेरिएंट के 4 नए मामले सामने आए. इसी के साथ देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. रविवार को ओमिक्रॉन के नए मामले कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और नागपुर में सामने आए. COVID-19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,774 नए मामले सामने आए, 306 मौते हुई.

कर्नाटक में रविवार को एक 34 वर्षीय एक व्यक्ति के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन के 3 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. यह शख्श दक्षिण अफ्रीका से लौटा था. स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट किया गया है और उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रविवार को आंध्र के विशाखापट्टनम में ओमिक्रॉन का पहला केस मिला है. 34 साल का मरीज हाल ही में आयरलैंड से मुंबई और फिर विशाखापट्टनम लौटा था. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 15 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

इसके अलावा चंडीगढ़ में अपने रिश्तेदारों से मिलने इटली से आया एक 20 वर्षीय व्यक्ति भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है. यह चंडीगढ़ का पहला ओमिक्रॉन केस है. वहीं नागपुर में एक 40 वर्षीय व्यक्ति के Omicron से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नगर आयुक्त राधाकृष्णन बी ने यह जानकारी दी.

भारत में अब कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली के बाद आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं.

कहां कितने केस

कर्नाटक के स्कूल में कोरोना विस्फोट 

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के एक स्कूल में 10 छात्र और एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके बाद स्कूल की इमारत को सील कर दिया गया और उसे कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया. चिक्कमगलुरु के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उमेश ने बताया कि चिक्कमगलुरु के जीवन ज्योति हाई स्कूल में छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों सहित कुल 470 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिनमें से 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Share Now

\