बिहार में कोरोना वायरस के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 147 पहुंची
Coronavirus in India | Representational Image | (Photo Credits: IANS)

बिहार (Bihar) में गुरुवार को चार लोगों के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को मुंगेर के चार लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है.

उन्होंने बताया कि गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए लोगाों में तीन महिलाएं और एक 30 वर्षीय युवक शामिल हैं. ये सभी मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार के रहने वाले हैं. ये सभी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से कोरोना पजिटिव हुए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: केजरीवाल सरकार का सख्त निर्देश, मजदूरों और छात्रों से एक महीने का किराया न मांगे मकान मालिक

इससे पहले बुधवार की रात आई जांच रिपोर्ट में नालंदा के 2 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 143 तक पहुंच गई थी. उल्लेखनीय है राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 42 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 17 जिलों में सबसे अधिक 31-31 मामले मुंगेर और नालंदा जिले के हैं जबकि 29 मामले सीवान से सामने आ गए हैं. इसके अलावे पटना में 16, गया में पांच, बेगूसराय में नौ, गोपालगंज से तीन, बक्सर से आठ एवं नवादा से तीन, भागलपुर में पांच तथा पूर्वी चंपारण, बांका, रोहतास, भोजपुर, सारण, लखीसराय एवं वैषाली में एक-एक मामला सामने आया है.