पुणे में एक ही परिवार के 4 सदस्य फंदे से लटकते मिले, जांच में जुटी पुलिस
फांसी का फंदा/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पुणे, 19 जून: पुणे के सुखसागर नगर क्षेत्र में एक छोटे व्यवसायी का चार सदस्यीय परिवार, जिसमें पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं, उन्हें शुक्रवार की सुबह को अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. मृतकों की पहचान अतुल शिंदे (33), उनकी पत्नी जया शिंदे(32), उनकी 3 वर्षीय बेटी और छह साल के बेटे के रूप में की गई है.

सूचना मिलने के बाद भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम आज सुबह घटनास्थल पर पहुंची, घर के अंदर पहुंचने पर उन्हें सामूहिक आत्महत्या की जानकारी मिली. परिवार के चारों सदस्य नायलॉन की रस्सी से लटके पाए गए.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रवासी कामगार ने पृथकवास केंद्र में फांसी लगा आत्महत्या की

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है, वहीं घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिंदे छात्रों के लिए पहचान पत्र बनाने का एक छोटा व्यवसाय करता था, वहीं लॉकडाउन के कारण उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा था.