UP के मैनपुरी में ट्रक की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, 5 घायल

मैनपुरी जिले में तेज रफ्तार ट्रक एक घर से टकरा गया. इस हादसे में एक सेवानिवृत्त उप निरीक्षक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मैनपुरी, 16 अगस्त : मैनपुरी जिले में तेज रफ्तार ट्रक एक घर से टकरा गया. इस हादसे में एक सेवानिवृत्त उप निरीक्षक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति अभी भी मलबे में फंसा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

घटना जीटी रोड स्थित कुरावली थाना क्षेत्र के खिरिया पीपल गांव के पास उस समय हुई, जब ट्रक के चालक ने तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. मैनपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित ने कहा, "मैनपुरी में सड़क किनारे एक घर में ट्रक की टक्कर से चार की मौत, पांच घायल. ट्रक में सवार दो लोगों की भी मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए. एक अभी भी मलबे में फंसा हुआ है." यह भी पढ़ें : बिल्कीस बानो मामला: उम्रकैद की सजा काट रहे सभी 11 दोषी गुजरात सरकार की क्षमा नीति के तहत रिहा

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है. इससे पहले 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ट्रक ने एक समाजवादी पार्टी नेता की कार को टक्कर मार दी थी और उसे करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गई थी.

Share Now

\