देश में तेजी के साथ कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. ICMR की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 के 3,113 मामले दर्ज किये गए हैं.
Coronavirus: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,113 हुई: 4 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
4 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकंड़ों के अनुसार देश में पहली बार शुक्रवार को 24 घंटे में सबसे ज्यादा 478 मामले सामने आए हैं. जी देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2547 हो गई हैं. जिसमें 2322 एक्टिव मामले हैं. वहीं 162 लोग लोगों को ठीक होने के बाद उन्हें देश के अलग-अलग अस्पतालों में जो भर्ती थे. उन्हें घर जाने को लेकर छुट्टी दी गई है.
इस बीच कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को फंड जारी किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने शुक्रवार को 17,287.08 करोड़ का फंड अलग-अलग राज्यों को दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फंड के जारी किए जाने के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को ग्रांट के तहत 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब ही कि पूरे विश्व में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख लाख के पार पहुंच चुकी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा दुनियाभर में अभी तक कुल 10,15,403 लोग महामारी से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इसके चलते 53,030 लोगों की मौत हुई है.