देश में तेजी के साथ कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. ICMR की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 के 3,113 मामले दर्ज किये गए हैं.
Total number of #COVID19 cases across India rises to 3,113: Indian Council of Medical Research (ICMR) https://t.co/J7naPnaZM9— ANI (@ANI) April 4, 2020
तेलंगाना में कोरोना के नए 43 मामले दर्ज किए गए हैं इस तरफ प्रदेश में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 272 हो गई है.
तेलंगाना में 43 और #COVID19 मामले दर्ज किए गए, जिससे आज राज्य में कुल मामलों की संख्या 272 हो गई है। ठीक होने वाले या छुट्टी मिलने वाले लोगों की कुल संख्या 33 हो गई, 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल सक्रिय मामले 228 हैं: तेलंगाना राज्य स्वास्थ्य विभाग— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2020
दिल्ली में कोरोनावायरस के रोगियों की संख्या शनिवार शाम बढ़कर 445 हो गई है. इन लोगों में अधिकांश लोग निजामुद्दीन मरकज से है
पटना की मीठापुर सब्जी मंडी में इकट्ठा हुई भीड़, लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का किया उल्लंघन\
Bihar: People were seen violating norms of social distancing at Mithapur Vegetable Market in Patna in wake of #CoronavirusPandemic. A total of 3072 #COVID19 cases have been reported across India & 75 people have succumbed to the disease. 30 cases have been reported in Bihar. pic.twitter.com/UctjpwB0nA— ANI (@ANI) April 4, 2020
मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना पॉजिटिव के दो और मामले पाए गए हैं. इस तरफ सिर्फ धारावी में अब तक कुल 5 मामले पाए जा चुके हैं.
महाराष्ट्र: मुंबई के धारावी में आज 2 और #COVID19 पॉजिटिव केस (एक पुरुष और एक महिला) पाए गए हैं, इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5 हो गई है। pic.twitter.com/80hiwB0mZr— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2020
सीएम योगी ने कहा कि 15 अप्रैल से हम लॉकडाउन को खोलेंगे तो जमावड़ा या भीड़ न होने पाए. इसमें आपका सहयोग चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला गया और अगर भीड़ हो गई तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा.
15 अप्रैल से हम लॉकडाउन को खोलेंगे तो जमावड़ा या भीड़ न होने पाए। इसमें आपका सहयोग चाहिए। 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला गया और अगर भीड़ हो गई तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इसके लिए हम व्यवस्था बनाएंगे: उत्तर प्रदेश के MLAs से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/HUxan6FNeF— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2020
जम्मू- कश्मीर में 17 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस तरफ यहां पीड़ितों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. इन प्रमुख आकड़ों में 86 केस पूरी तरफ से एक्टिव हैं.
जम्मू और कश्मीर में #COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है, जिसमें आज 17 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों में से 86 सक्रिय हैं (जम्मू में 18, कश्मीर में 68)। जबकि दो लोगों की बीमारी से मौत हो गई, ठीक हुए या छुट्टी मिलने वाले लोगों की संख्या3 है: जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2020
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के सीएम सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मरकज से संबंधित लगभग 2300 लोगों में से 500 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. जिनको अस्पतालों में भर्ती किया गया है 1800 लोग क्वारंटाइन में हैं. हम उन सभी का टेस्ट कर रहे हैं, उनके परिणाम 2-3 दिनों में आ आएंगे
मरकज़ से संबंधित लगभग 2300 लोगों में से 500 में #COVID19 के लक्षण दिखाई दिए हैं जिनको अस्पतालों में भर्ती किया गया है 1800 लोग क्वारंटाइन में हैं। हम उन सभी का टेस्ट कर रहे हैं, उनके परिणाम 2-3 दिनों में आएंगे, इससे पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हो सकती है: दिल्ली CM pic.twitter.com/vkYxalP6xM— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2020
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने शनिवार को कहा कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए देश में अबतक 75,000 लोगों की जांच की गई है. (इनपुट आईएएनएस)
गोवा में कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में एक को पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या सात पहुंच गई.यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को दी.
देश में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकंड़ों के अनुसार देश में पहली बार शुक्रवार को 24 घंटे में सबसे ज्यादा 478 मामले सामने आए हैं. जी देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2547 हो गई हैं. जिसमें 2322 एक्टिव मामले हैं. वहीं 162 लोग लोगों को ठीक होने के बाद उन्हें देश के अलग-अलग अस्पतालों में जो भर्ती थे. उन्हें घर जाने को लेकर छुट्टी दी गई है.
इस बीच कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को फंड जारी किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने शुक्रवार को 17,287.08 करोड़ का फंड अलग-अलग राज्यों को दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फंड के जारी किए जाने के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को ग्रांट के तहत 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब ही कि पूरे विश्व में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख लाख के पार पहुंच चुकी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा दुनियाभर में अभी तक कुल 10,15,403 लोग महामारी से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इसके चलते 53,030 लोगों की मौत हुई है.