West Bengal Earthquake: पश्चिम बंगाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप
पश्चिम बंगाल में मंगलवार तड़के 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, क्षेत्र में पिछले 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 6 अप्रैल : पश्चिम बंगाल में मंगलवार तड़के 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (National Seismology Center) के अनुसार, क्षेत्र में पिछले 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह सात बजकर सात मिनट पर आया और इसका केन्द्र सिलीगुड़ी से 64 किलोमीटर पूर्व में और 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है. उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जहां घबराए लोग कुछ समय के लिए अपने घरों से बाहर आ गए थे. इसका प्रभाव सिक्किम में भी महसूस किया गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले
गौरतलब है कि सिक्किम में सोमवार रात 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप के झटके असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए थे. अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात आठ बजकर 49 मिनट पर आए भूकंप का केन्द्र भारत-भूटान सीमा के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था.