नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के एक संगठन ने तीन दिन पहले हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बैरिकेड तोड़कर हरियाणा के रेवाड़ी जिले में प्रवेश किया था. अब वे गुरुग्राम में प्रवेश कर सकते हैं. राजस्थान के श्री गंगानगर से आंदोलनकारी किसानों के एक समूह ने रविवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने का एक और प्रयास किया. इसी के चलते गुरुग्राम से करीब 17 किमी दूर रेवाड़ी के सांघवाड़ी गांव के पास पुलिस से झड़प हो गई.
आंदोनकारी किसान कुछ दिनों में गुरुग्राम में कर सकते हैं प्रवेश : 3 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है, वहीं दुनियाभर में अब तक 8.39 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 5.43 लाख नए मामले सामने आए थे, जबकि 9,421 नए संक्रमितों की मौत हो चुकी थी. इसी के साथ दुनियाभर में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर आठ करोड़ 39 लाख हो गई. अब तक कुल 18 लाख 27 हजार लोगों की जान जा चुकी है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है, पिछले 24 घंटों में 19 हजार नए मामले सामने आए थे. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, इटली, पोलांड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, फ्रांस, भारत में मौत के सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच शनिवार को अधिकतर भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच कुछ इलाकों में हो रही बारिश, तापमान गिरा. राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान बढ़कर सात डिग्री सेल्सियस हो गया. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने से लोगों को कड़ाके की ठंडी हैं.