आंदोनकारी किसान कुछ दिनों में गुरुग्राम में कर सकते हैं प्रवेश : 3 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

03 Jan, 23:56 (IST)

नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के एक संगठन ने तीन दिन पहले हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बैरिकेड तोड़कर हरियाणा के रेवाड़ी जिले में प्रवेश किया था. अब वे गुरुग्राम में प्रवेश कर सकते हैं. राजस्थान के श्री गंगानगर से आंदोलनकारी किसानों के एक समूह ने रविवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने का एक और प्रयास किया. इसी के चलते गुरुग्राम से करीब 17 किमी दूर रेवाड़ी के सांघवाड़ी गांव के पास पुलिस से झड़प हो गई. 

03 Jan, 23:55 (IST)

केरल: मलयालम कवि और गीतकार अनिल पनाचुरन का आज तिरुवनंतपुरम में कोविड-19 इलाज के दौरान निधन हो गया.

03 Jan, 23:15 (IST)

असम के करबी आंगलोंग में आज रात 10.15 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 2.8 रही. 

03 Jan, 22:56 (IST)

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 218 नए मामले दर्ज किए गए, रिकवरी/ डिस्चार्ज 450 और 2 लोगों की मौत हुई.

03 Jan, 21:05 (IST)

कर्नाटक में आज कोरोना के 810 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 743 मरीज डिस्चार्ज हुए और 8 मौतें दर्ज की गई.

03 Jan, 20:34 (IST)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से अब तक 17 लोगों की मौत, एक बेहद दुखद हादसा है. श्रद्धांजलि! सरकार इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाए और मृतकों के परिवारों को 25 लाख का मुआवजा.

03 Jan, 19:50 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बात की. पीएम ने डोना गांगुली से भी बात की. उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

03 Jan, 19:35 (IST)

उत्तराखंड में आज कोरोना के 267 नए मामले सामने आए, 244 रिकवरी और 5 मौतें हुई.

03 Jan, 18:24 (IST)

केरल में आज कोरोना के 4,600 नए मामले सामने आए, वहीं 4,668 लोग रिकवर हुए. राज्य में मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 65,278 है.

03 Jan, 18:19 (IST)

मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यन्त दुखद है. मृतकों के परिवार जन को मेरी शोक संवेदनाएं! मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में आहत लोग शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन राहत और सहायता हेतु कार्यरत है.

Read more


दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है,  वहीं दुनियाभर में अब तक 8.39 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 5.43 लाख नए मामले सामने आए थे, जबकि 9,421 नए संक्रमितों की मौत हो चुकी थी. इसी के साथ दुनियाभर में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर आठ करोड़ 39 लाख हो गई. अब तक कुल 18 लाख 27 हजार लोगों की जान जा चुकी है.

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 1 करोड़ के पार जा चूका है, पिछले 24 घंटों में 19 हजार नए मामले सामने आए थे. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, इटली, पोलांड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, फ्रांस, भारत में मौत के सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच शनिवार को अधिकतर भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. देश की राजधानी  दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच कुछ इलाकों में हो रही बारिश, तापमान गिरा. राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान बढ़कर सात डिग्री सेल्सियस हो गया. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने से लोगों को कड़ाके की ठंडी हैं.


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: पानी के बिना पाकिस्तान की बर्बाद होंगी फसलें, भुखमरी से मचेगा हाहाकार: मेजर जनरल बंसल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, देशभर में झेलना पड़ रहा गुस्सा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए, सूचना देने वालों को 20-20 लाख का इनाम

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह पर संकट

\