मुंबई में फिर बढ़ी COVID-19 संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 599 नए मामले

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,670 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 36 लोगों की मौत हो गयी.

कोविड-19 संक्रमित (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 13 फरवरी : महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,670 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 36 लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,56,575 हो गयी है. जबकि संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 51,451 पर पहुंच गया है.

अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को स्वस्थ हुए 2,422 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 19,72,475 लोग ठीक हो चुके हैं और 31,474 लोगों का उपचार चल रहा है. यह भी पढ़ें : Mumbai Local Trains: रेलवे की उपनगरीय सेवाओं में बहाली के बाद COVID मामलों में वृद्धि, फिर प्रतिबंध जारी

मुंबई से संक्रमण के 599 नए मामले आए तथा चार और मरीजों की मौत हो गयी. मुंबई में अब तक 3,12,902 मामले आए हैं और 11,409 लोगों की मौत हुई है. नासिक खंड में संक्रमितों की संख्या 2,80,494 और मृतकों की संख्या 5170 हो गयी है. वहीं, पुणे खंड में अब तक 5,07,380 मामले आए हैं और 11,660 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\