15 August 2020, Independence Day: 15 अगस्त से पहले 350 पुलिसकर्मी क्वारंटीन, PM नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले भी शामिल

सरकार इस बार कोरोना संकट के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस (Independence day) समारोह के लिए विशेष तैयारीयां की जा रहीं हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को दिल्ली के लाल किले (Red Fort) पर गार्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honour) भी दिया जाता है. वहीं इस बार उन 350 पुलिसवालों को क्वारंटाइन कर दिया गया है जो गार्ड ऑफ ऑनर देने के कार्यक्रम का हिस्‍सा बनेंगे. इन सभी पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि वे बाहरी लोगों से किसी भी तरह का फिजिकल कॉन्टेक्ट न रखें. वहीं दिल्ली छावनी में बनी नई पुलिस कॉलोनी अब भी खाली पड़ी है. क्योंकि वहां पर किसी को शिफ्ट नहीं किया गया है.

लाला किला ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

सरकार इस बार कोरोना संकट के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस (Independence day) समारोह के लिए विशेष तैयारीयां की जा रहीं हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को दिल्ली के लाल किले (Red Fort) पर गार्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honour) भी दिया जाता है. वहीं इस बार उन 350 पुलिसवालों को क्वारंटाइन कर दिया गया है जो गार्ड ऑफ ऑनर देने के कार्यक्रम का हिस्‍सा बनेंगे. इन सभी पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि वे बाहरी लोगों से किसी भी तरह का फिजिकल कॉन्टेक्ट न रखें. वहीं दिल्ली छावनी में बनी नई पुलिस कॉलोनी अब भी खाली पड़ी है. क्योंकि वहां पर किसी को शिफ्ट नहीं किया गया है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा है कि उन्हें 8 दिन पूरे हो गए क्वारंटाइन हुए. इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. इसके साथ जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन चालु है. वहीं यह भी कहा कि सभी अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. अब तक किसी में कोई लक्षण नजर नहीं आया. इसके लिए बैकप की तैयारी की गई है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस रॉबिन हिबू, जो व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं.

बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. उन्हें इस विशेष दिन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार लाल किले पर कार्यक्रम तो होगा लेकिन पहले जैसी भीड़ नहीं होगी. केवल कुछ वीवीआईपी व्यक्ति ही इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.

Share Now

\