Mathura Train Accident: 34 ट्रेनें रद्द, 42 का रूट डाइवर्ट; मथुरा में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण यात्रियों की बढ़ी परेशानी
आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पिछले गुरुवार को कोयले से लदी मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतर जाने से ट्रेन संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
Mathura Train Accident: आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पिछले गुरुवार को कोयले से लदी मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतर जाने से ट्रेन संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे के बाद वंदे भारत और राजधानी समेत 34 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि 8 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल की गई हैं. इसके अलावा 42 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. जिन प्रमुख ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, उनमें नई दिल्ली-हैदराबाद, नई दिल्ली-तांबरम, हजरत निजामुद्दीन-मुंबई बांद्रा टर्मिनस, अमृतसर जंक्शन-मुंबई बांद्रा टर्मिनस, हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सीएसएम टर्मिनस और हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर शामिल हैं.
उत्तर रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपने रूट के साथ-साथ रनिंग स्टेटस भी जांच लें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके.
ये भी पढें: Train Accident: मथुरा ट्रेन हादसे के समय मोबाइल देख रहा था ड्राइवर, CCTV फुटेज से खुली पोल, वीडियो वायरल
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने बताया कि इस हादसे में 500 मीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि ट्रैक पर लगे 800 स्लीपर भी टूट गए. युद्धस्तर पर चल रहे बचाव कार्य में कम से कम 800 रेलवे कर्मचारी लगे हुए हैं. 12 जेसीबी के साथ क्रेन भी तैनात की गई हैं. गुरुवार रात को 26 घंटे बाद एक और लाइन चालू कर दी गई. इससे पहले बुधवार देर रात आगरा-दिल्ली रूट पर चौथी लाइन पर ट्रेन संचालन शुरू किया गया था. फिलहाल, इस रेल हादसे के कारणों की विस्तृत जांच चल रही है.