कोरोना से जंग: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 33 करोड़ गरीबों के खाते में पहुंचे 31,235 करोड़ रुपये
देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है जो 3 मई तक लागू रहेगा. इस लॉकडाउन के कारण आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहीं जरूरतमंद महिला और पुरुषों के खाते में मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 33 करोड़ से अधिक गरीबों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई. जिसमें 20.05 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों के बीच 10,025 करोड़ रुपये बांटे गए. इसके साथ ही लगभग 2.82 करोड़ वृद्धों,विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को 1405करोड़ रुपए बांटे गए. इसके साथ ही PM-KISANकी पहली किस्त में 8 करोड़ किसानों को 6146 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए. 10.6लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए EPF योगदान के 162 करोड़ रुपये 68775 प्रतिष्ठानों में हस्तांतरित किए गए.
देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है जो 3 मई तक लागू रहेगा. इस लॉकडाउन के कारण आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहीं जरूरतमंद महिला और पुरुषों के खाते में मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 33 करोड़ से अधिक गरीबों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई. जिसमें 20.05 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों के बीच 10,025 करोड़ रुपये बांटे गए. इसके साथ ही लगभग 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को 1405करोड़ रुपए बांटे गए. इसके साथ ही PM-KISAN की पहली किस्त में 8 करोड़ किसानों को 6146 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए. 10.6लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए EPF योगदान के 162 करोड़ रुपये 68775 प्रतिष्ठानों में हस्तांतरित किए गए.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम-किसान के करीब 8.89 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के बैंकखातों में सरकार ने अब तक 17,793 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं. वहीं 13 अप्रैल को गरीबों को तीन माह अतिरिक्त मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर और पीएम किसान योजना के तहत 2,000 रुपये की पहली किस्त अग्रिम जारी करने सहित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राहत पैकेज के तहत अब तक 32 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कुल मिलाकर 29,352 करोड़ रुपये की सहायता पहुंचाई जा चुकी है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक 27 अप्रैल की सुबह होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक बार प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से कोविड संक्रमण के बाद उपजे हालात पर उनकी राय जानेंगे. 27 अप्रैल को होने वाली बैठक में कुछ रियायत पर चर्चा हो. साथ ही बैठक में कोविड-19 से लड़ने पर केन्द्र और राज्यों की साझा रणनीति पर भी समीक्षा हो सकती है. (आईएएनएस इनपुट)