कोरोना का कहर छत्तीसगढ़ में भी जारी है. आज राज्य में कोविड-19 के 51 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ सूबे में कुल संख्या 498 पहुंच गई है. जिसमें 383 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि 114 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. साथ ही एक की मौत हुई है.
कोरोना का कहर जारी: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 51 नए केस आए सामने, राज्य में कुल संख्या 498 पहुंची : 31 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश में फिर एक बार लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय सरकार ने कहा कि 30 जून तक केवल कंटेनमेंट जोन में ही पाबंदी रहेगी और इन क्षेत्रों के बाहर चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधित गतिविधियों को खोला जाएगा. वहीं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है.
देश में फिर एक बार लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय सरकार ने कहा कि 30 जून तक केवल कंटेनमेंट जोन में ही पाबंदी रहेगी और इन क्षेत्रों के बाहर चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधित गतिविधियों को खोला जाएगा. लेकिन कई सेवाएं ऐसी हैं जिनके जून में भी खुलने की संभावना कम है या ये कहें कि कोरोना महामारी के हालात पर चर्चा के बाद इन पर विचार किया जाएगा.
लॉकडाउन 5.0 के तहत स्कूल, कॉलेज, एजुकेशन, ट्रेनिंग संस्थान और कोचिंग इंस्टिट्यूट राज्य सरकारों से सलाह लेने के बाद खोले जाएंगे. हालात का जायजा लेने के बाद ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स, मेट्रो सर्विस, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल भी खुल सकती हैं. लेकिन जून महीने में धार्मिक समारोह, राजनीतिक रैलियों, खेल के कार्यक्रम और सांस्कृतिक समारोह इन सब पर रोक जारी रहेगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. अनंतनाग के पोशकीरेरी क्षेत्र में आज रविवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें आतंकियों के खिलाफ अभियान में लगी हुई हैं. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है और इसके चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.