बीजेपी की सुल्तानपुर से घोषित प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने सुल्तानपुर से अपना भावनात्मक रिश्ता जोड़ा. बता दें कि शनिवार को उन्होंने यहां कहा कि उनके पति संजय गांधी (Sanjay Gandhi) का सुल्तानपुर (Sultanpur) से पुराना लगाव था और उन्होंने अपने पति के साथ ही सुल्तानपुर से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था. भावुक अंदाज में केंद्रीय मंत्री मेनका ने कहा, ‘‘जब मैं विधवा हुई तो मेरा बेटा 100 दिन का था.
30 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: लोकसभा चुनाव 2019: सुल्तानपुर जाकर भावुक हुईं मेनका गांधी, कहा- यहां से पति और बेटे ने लड़ा था चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक्शन मोड़ में आकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी शनिवार को मिशन पूर्वोत्तर पर हैं और असम व अरुणाचल में तीन जनसभाएं करेंगे. असम विधानसभा से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने वाले बीजेपी के प्रदर्शन को पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में भी जारी रखने का भरपूर प्रयास करेंगे. दूसरी तरफ आज का दिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए भी अहम है. यहां भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर पीएम मोदी के खिलाफ मेगा रोड शो करेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन फॉर्म भरेंगे. नामांकन फॉर्म भरने से पहले अमित शाह गांधीनगर में रोड शो और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वह दिल्ली से गृहराज्य गुजरात पहुंच चुके हैं. उनके नामांकन के दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. अहमदाबाद के नारणपुर में सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर जनसभा करेंगे और फिर अहमदाबाद में सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर रोड शो करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.