गांधीनगर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 71वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi 71st death anniversary) है. इस अवसर पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में आयोजित एक रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार कड़े फैसले भी ले सकती है और बड़े फैसले भी ले सकती है. उन्होंने ने यह भी कहा की अगर पूर्ण बहुमत नहीं होता तो वे जवाब में कह सकते थे कि मिली जुली सरकार है. आज पूर्ण बहुमत की सरकार है इसलिए देश का नाम विश्व में आगे बढ़ रहा है. इसलिए देश में पूर्ण बहुत की सरकार की जरूर होती है.
लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 71वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi 71st death anniversary) पर आज जहां पूरा देश उनके संघर्षों और विचारों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं दूसरी ओर एक कथित हिंदूवादी संगठन का शर्मनाक कृत्य सामने आया है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha) की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे नाम की महिला ने बापू जी का अपमान किया है. उन्होंने बापू के पुतले को शूट करते हुए तस्वीरें खिंचवाईं. जिसके बाद उनके संगठन के लोगों ने गांधी जी के पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने 'नाथूराम गोडसे अमर रहे' के नारे भी लगाए.
Hindu Mahasabha leader shoots #MahatmaGandhi’s effigy; garlands Nathuram Godse #MartyrsDay
Download the ET App: https://t.co/byvyp64zqR pic.twitter.com/n5ZONXDu8i— EconomicTimes (@EconomicTimes) January 30, 2019
राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Swami Swaroopanand Saraswati) ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि हम 21 फरवरी 2019 को राम मंदिर की आधारशिला (Foundation Stone) रखेंगे. उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के किसी भी आदेश का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं. जब तक हाई कोर्ट (High Court) के आदेश को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा खारिज नहीं किया जाता, तब तक यह लागू है. उन्होंने कहा कि वहां राम लला (Ram Lalla) विराजमान हैं, वो जन्मभूमि है.
Swaroopanand Saraswati: We will lay the foundation stone (of Ram temple) there on 21st Feb, 2019...We are not violating any order of the Court. Until the High Court's order is quashed by the Supreme Court, it is still applicable. Wahan Ram Lalla virajman hain, wo janmbhoomi hai. pic.twitter.com/GaLIFccAcf— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2019
गोवा (Goa) के पिछले काफी अर्से से बीमार चले रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) ने बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘शिष्टाचार भेंट’ का इस्तेमाल तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए किया और उन दोनों के बीच पांच मिनट की मुलाकात में राफेल मुद्दे (Rafale Issue) का कोई जिक्र नहीं हुआ था. कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में पर्रिकर ने कहा, ‘मैं इसे लेकर बेहद आहत हूं कि आपने इस मुलाकात का इस्तेमाल भी अपने तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए किया. आपने मेरे साथ महज 5 मिनट का वक्त बिताया और इस दौरान न तो आपने राफेल के बारे में कुछ जिक्र किया और न ही हमने इस संबंध में कोई चर्चा की.' उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उससे उनके मन में उनसे मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता के इरादों को लेकर संशय पैदा हो गया है.
Goa CM Manohar Parrikar writes to Congress President Rahul Gandhi, writes "I feel let down that you have used this visit for your petty political gains. In the 5 minutes you spent with me, neither did you mention anything about Rafale, now did we discuss anything related to it.' pic.twitter.com/HbUX6yiDk3— ANI (@ANI) January 30, 2019
मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) की यशवंतराव चव्हाण ओपन यूनिवर्सिटी (YCMOU) पाठ्यक्रम में शामिल एक किताब में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर (Veer Savarkar) को हिंदुत्व विचारधारा वाले कट्टरपंथी और आतंकवादी Terrorist) किस्म का व्यक्ति बताया गया है. यूनिवर्सिटी द्वारा वीर सावरकर का इस तरफ से अपमाना करने को लेकर लोग इसका विरोध करना शुरू कर दिए हैं. विवादित किताब की इस सामग्री को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आपत्ति जताया है. जिसके बाद यूनिवर्सिटी इस पूरे मामले पर माफी मांगते हुए किताब में संशोधन करते की बात कही है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 71वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi 71st death anniversary) है, इस अवसर पीएम ने पर गुजरात के सूरत में आयोजित एक रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि पूर्ण बहुमत की सरकार कड़े फैसले भी ले सकती है और बड़े फैसले भी ले सकती है. पीएम मोदी ने यह भी कहा की अगर पूर्ण बहुमत नहीं होता तो वे जवाब में कह सकते थे कि मिली जुली सरकार है. आज पूर्ण बहुमत की सरकार है इसलिए देश का नाम विश्व में आगे बढ़ रहा है. इसलिए देश में पूर्ण बहुत की सरकार की जरूर होती है.
मुंबई: राहुल दीक्षित नाम के 28 वर्षीय टीवी अभिनेता ने आज सुबह कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच चल रही है.
Mumbai: A 28-year-old TV actor named Rahul Dixit allegedly committed suicide early this morning. Police have registered a case of accidental death, further investigation is underway. #Maharashtra— ANI (@ANI) January 30, 2019
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने विदेश जाने की इजाजत दे दी है. लेकिन कार्ति चिदंबरम को यह मंजूरी सशर्त पर मिली है. इस दौरान कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम से कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे है, इसलिए वह 5,6,7 और 12 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ईडी के सामने पेश हों. कोर्ट ने कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो फिर सख्ती बरती जाएगी. कार्ति के खातों से लेन-देन पर भी रोक लगा दी गई है.
SC also ordered Karti Chidambaram to deposit Rs 10 crore with Court if he wanted to go abroad.“You can go wherever you want to, you can do whatever you want,but don't play around law. If there is an iota of non-cooperation,will come down heavily,” CJI Ranjan Gogoi to Karti. https://t.co/aULM7S4aT3— ANI (@ANI) January 30, 2019
स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पूरे राज्य में इस बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे पीड़ित तीन और रोगियों ने अपना दम तोड़ दिया. जिसके बाद राज्य में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, स्वाइन फ्लू के चलते 7 रोगियों की मौत हो गई. इस साल एक जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू से राज्य में 70 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, आज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू के 18 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. 18 मामलों में से 28 जनवरी तक तीन मौतें हुईं.
Delhi's Safdarjung hospital has reported 18 positive cases of #SwineFlu. Out of 18 cases, three deaths took place till January 28.— ANI (@ANI) January 30, 2019
गिरगांव में मारुति मंदिर रोड में कुंभारवाड़ा मोची बिल्डिंग के 5 महले में लगी. फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. किसी के घायल होने की खबर नही आई है.
#Mumbai: Fire breaks out at Mochi building, at 5th Kumbharwada, Maruti Mandir road, Girgaon; Fire brigade and police rushed to the spot, no injuries reported pic.twitter.com/OOW5TCHviX— ANI (@ANI) January 30, 2019
पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. जहां कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल है तो वहीं दूसरी ओर यातायात सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. घने कोहरे और ठंड की मार से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला भी जारी है. कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण आज भी कई ट्रेने लेट है. कोहरे का असर सिर्फ ट्रेन पर ही नहीं बल्कि फ्लाइट पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में लो विजिबिलिटी के कारण 12 ट्रेन देरी से चल रहीं हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट के उड़ान भरने के समय में देरी की खबर भी है. पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की मार झेल रहा है जिसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है.
वहीं, कांग्रेस की कार्यकर्ता पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को 'गंगा की बेटी' की के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहती हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जब साल 2014 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव में उतरे थे तब उन्होंने खुद को 'गंगा का बेटा' बताया था. प्रयागराज में कुंभ के दौरान 'गंगा की बेटी' स्लोगोन के साथ प्रियंका गांधी के कई पोस्टर लगाए गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया है. मंगलवार को प्रयागराज में योगी सरकार की पूरी कैबिनेट कुंभ स्नान के लिए मौजूद थी.
हालांकि, लोकपाल बिल को लेकर आज अन्ना हजारे ने एक बार फिर आंदोलन करने का ऐलान किया है. अन्ना हजारे आज सुबह 10 बजे महाराष्ट्र के अहमद नगर जिले स्थित अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठेंगे. बता दें कि 2011-12 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में दिल्ली के रामलीला मैदान पर तत्कालीन यूपीए सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन हुआ था. अन्ना ने कहा कि, "ये मेरा अनशन किसी व्यक्ति, पक्ष और पार्टी के खिलाफ में नहीं है. समाज और देश की भलाई के लिए बार-बार मैं आंदोलन करता आया हूं, उसी प्रकार का ये आंदोलन है." पिछले आंदोलन में खास बात यह थी कि उसमे अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी शामिल थे. पर अब दोनों ही सियासत में आ चुके हैं.