श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने शनिवार को 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि यह एनकाउंटर अभी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक एक घर के अंदर अभी चार से पांच और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच बारामुला से काजीगुंड तक के लिए रेल सेवा रोक दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, ''चौगम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है.
मारे गए आतंकियों में लश्कर और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी शामिल हैं. इन आतंकियों पर बैंक कर्मियों और पुलिसकर्मियों की हत्या और लूट का आरोप है.'' पिछले 48 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग एनकाउंटर में अभी कुल 15 आतंकी मार गिराए गए हैं.
#UPDATE: Total five terrorists have been killed so far, search operation underway: IGP Kashmir SP Pani on Kulgam encounter https://t.co/CbDRwuU3cL
— ANI (@ANI) September 15, 2018
Encounter between terrorists & security forces is underway in Kulgam's Chowgam. 3 terrorists have been killed so far. Train services between Baramulla-Qazigund have been suspended: #JammuAndKashmir Police (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/FKpU426GVd
— ANI (@ANI) September 15, 2018
Encounter between terrorists & security forces is underway in Kulgam's Chowgam. 3 terrorists have been killed so far. Train services between Baramulla-Qazigund have been suspended: #JammuAndKashmir Police
— ANI (@ANI) September 15, 2018
शनिवार तड़के सुरक्षाबलों को मिले इनपुट्स के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जम्मू-कश्मीर में इन दिनों बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Exchange of fire at #Chowgam Kulgam.Details will follow.
— J&K Police (@JmuKmrPolice) September 15, 2018
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार खोज अभियान के बीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों को मार गिराया. अभियान अभी चल रहा है.