3 जून 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: देशभर में राजस्थान आज रहा सबसे ज्यादा गर्म, चूरू में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार
जय श्रीराम को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने ममता बनर्जी पर हमला किया है. उन्होंने ममता बनर्जी के बारे में कहा है कि तृणमूल कांग्रेस मुखिया को बुरी शक्तियों का असर आ गया है. इसलिए उन्हें भगवान राम का नाम जपना चाहिए. इस जाम से उनकी सभी बुरी शक्तियों दूर हो जाएंगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच जय श्रीराम के नारे को लेकर टकराव बढ़ता ही जा रहा है. जहां ममता बनर्जी रविवार को जय श्रीराम विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि जय श्रीराम के नारों को बीजेपी यदि जबरदस्ती थोपने की कोशिश करेगी तो उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. ममता बनर्जी के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की मुखिया पर बुरी शक्तियों का असर आ गया है. जिसकी वजह से वह काफी परेशान है. इसलिए उनकी पार्टी की तरफ से उनके लिए सलाह है कि वे उनको भगवान राम का नाम जपना चाहिए, जिससे उनका अन्दर जो बुरी शक्तियों का प्रवेश हुआ है वह दूर हो जाएगा. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर ( Jammu & Kashmir) के शोपियां जिले में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबल के जवानों को खुफिया विभाग से गुप्त जानकारी प्राप्त हुए थे कि मोलू चित्रगाम इलाके (Molu-Chitragam area ) में कुछ आतंकी छिपे हैं. इस खबर के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.इस बीच जो खबर आ रही है उसके अनुसार सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग में एक जवान ढेर हो गया है. हालांकि घटना स्थल से दो लाशें बरामद हुई है. लेकिन एक ही आतंकी पहचान हो पाई है. दूसरे की पहचान नहीं हो पाई.
राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ करने और राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है. इस मामले में उन्होंने 31 मई को पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि केंद्र सरकार को सार्वजनिक हित में किसी भी जमीन का अधिग्रहण करने का अधिकार है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को आश्वस्त करें कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सभी पक्षों को मुआवजा दिया जाएगा और विवादित भूमि राम मंदिर निर्माण के लिए आवंटित किया जाए.