असम-मिजोरम सीमा विवाद गहराया, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को भेजा रिपोर्ट: 2 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

02 Nov, 23:54 (IST)

असम-मिजोरम सीमा विवाद गहरा गया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को सोमवार को एक रिपोर्ट भेजा.

02 Nov, 23:30 (IST)

पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में काबुल यूनिवर्सिटी पर हुए आतंकी हमले की निंदा की हैं. बता दें कि काबुल यूनिवर्सिटी पर हुए हमले में 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं

02 Nov, 22:56 (IST)

अफगानिस्तान सरकार ने काबुल यूनिवर्सिटी हमले को लेकर कल एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया

02 Nov, 22:48 (IST)

उत्तराखंड में स्कूल खुलने के पहले ही दिन 1 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं 15 छात्र आइसोलेट किए गए

02 Nov, 21:49 (IST)

राजस्थान में कोरोना मरीजों की सेहत को देखते हुए पटाखे फोड़ने पर 31 दिसंबर तक लगा दी गई है.

02 Nov, 21:48 (IST)

हरियाणा के गुरुग्राम में एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई थी. राहत की बात है कि कोई हताहत नहीं हुआ.

02 Nov, 21:35 (IST)

पंजाब के बाद राजस्थान विधानसभा से भी खिलाफ में तीन बिल पास

02 Nov, 21:13 (IST)

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 3,957 नए मामले सामने आए और 57 मरीजों की मौत हुई. राज्य में 36,576 सक्रिय मामले हैं और अब तक 6,957 की मौत हो चुकी है.

02 Nov, 20:55 (IST)

हरियाणा में आज कोरोना के 1,566 नए मामले सामने आए और 15 मौतें दर्ज की गई, राज्य में 12,919 एक्टिव केस हैं.

02 Nov, 20:44 (IST)

दिल्ली में कोरोना के 4,001 नए मामले सामने आए और 42 मौतें दर्ज की गई. दिल्ली में वर्तमान में  33,308 सक्रिय मामले हैं. 6,604 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.  

Read more


कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब कर दी. ऐसे में अब महंगाई आसमान छू रही है. महंगाई का ज्यादा असर आलू, प्याज़ और टमाटर जैसी अन्य सब्ज़ियों पर दिख रहा है. इसके कारण आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी खाना बेहद मुश्किल हो गया है. ऐसा माना जा रहा है कि नवंबर के पहले हफ्ते में सब्ज़ियों के दामों में भारी गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है.

देश और दुनिया में कोरोना महामारी की रफ्तार थमती दिख रही है, संक्रमितों की संख्या कम हो रही है. दिल्ली में अब नियमों में थोडा बदलाव किया जा रहा है. इस वैश्विक महामारी के कारण शादी समारोह में शामिल होने को लेकर लागू नियमों में दिल्ली सरकार ने रियायत दी जा रही है. अब किसी बंद जगह या हॉल में क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों के एकत्रित होने की अनुमति दे दी गई है. खुले मैदान में लोगों के एकत्रित होने की संख्या पर कोई सीमा तय नहीं की गई है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

गौरतलब है कि इस दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य होगी. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का सख्ती से पालन करना होगा. वहीं बसूबे में डीटीसी और क्लस्टर बसों में सिर्फ 20 यात्रियों के सफर करने के नियम से भी पाबंदी हटा ली गई है. अब DTC और क्लस्टर बसों की सभी सीटों पर यात्री बैठ कर यात्रा कर सकते हैं. दिल्ली सरकार ने इससे संबंधित औपचारिक आदेश जारी कर दिये हैं. त्यौहार का सीजन है ऐसे में सावधानी बरतते हुए महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली पर उड़ानेवाले फटाखों पर रोक लगा दी हैं. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने के भी आदेश दिए हैं.

Share Now

\