यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है. सीएम योगी ने 19 अप्रैल को संभल में अपने संबोधन के दौरान 'बाबर की औलाद' शब्द का इस्तेमाल किया था. आयोग (Election Commission) ने इसी बयान पर उन्हें नोटिस दिया है. योगी को 24 घंटे के भीतर इसका जवाब देना है. दरअसल, चुनाव आयोग (Election Commission)ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया था. प्रतिबंध खत्म होने के बाद सीएम योगी 19 अप्रैल को संभल पहुंचे थे. यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार को 'बाबर की औलाद' कहकर संबोधित किया था.
2 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: अलर्ट! गढ़चिरौली के बाद नक्सलियों का अगला टारगेट उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे 'नरेंद्र मोदी ऐप' से बीजेपी के किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे...
लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे 'नरेंद्र मोदी ऐप' से बीजेपी के किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश, राजगढ़, नीमच, सीहोर में चुनावी रैली करेंगे. बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया गया है. बताया जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बाबरी मस्जिद विध्वंस पर खुशी जताई थी. वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड के सिमडेगा में चुनाव प्रचार करेंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उसके बाद राजस्थान के खेल स्टेडियम चौमूं और जयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश में जंगली सूअरों के शिकार के लिए बनाए जा रहे देसी बम हुए ब्लास्ट, जिसके कारण 7 लोग घायल हो गए. दूसरी ओर बिहार में सड़क निर्माण कार्य में लगे चार वाहनों में नक्सलियों ने लगाई आग.
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा कि अभी-अभी संयुक्त राष्ट्र से खबर आ रही है कि कुख्यात आतंकवादी मसूद अज़हर पर प्रतिबन्ध लगा दिया है.
आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए लम्बे समय से भारत जो प्रयास कर रहा था, ये उसकी बहुत बड़ी सफलता है. यह देश के लिए गौरव की बात है.