केरल में मंगलवार को कोरोना के 5,887 नए मामले सामने आए. ये मामले 61,778 सैंपलों की जांच के बाद सामने आए हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने यह जानकारी दी.
कोरोना के केरल में मंगलवार को 5,887 नए मामले पाए गए: 29 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कृषि कानूनों खिलाफ किसान आंदोलन का 34वां दिन है. किसान संगठनों और सरकार के बीच आज बातचीत होने वाली है और इससे पहले कृषि कानूनों पर सरकार और कृषकों के बीच सुलह होने की उम्मीद बढ़ गई है. आज के बातचीत को लेकर किसान संगठनों ने सरकार के सामने शर्तें रखी हैं, लेकिन किसान का दावा है कि पहली बार सिर्फ संशोधन की जिद से सरकार हट रही है. मिली जानकारी के अनुसार आंदोलनकारी किसान 30 दिसंबर को कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.
इसी बीच राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सिंघू, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर सैकड़ों सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बीते दिन चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर केंद्र सरकार ने किसानों के मुद्दों से संबंधित उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम या निर्णय नहीं लिया तो वे जनवरी में नई दिल्ली में आंदोलन शुरू करेंगे. फ़िलहाल, आंदोलन को लेकर कोई तारीख की जानकारी अब तक सामनें नहीं आई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम कि तो आज से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में ठंड बढ़ सकती है. शीतलहर के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. शीतलहर के कारण आज से एक जनवरी के बीच 3 से 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 जनवरी के बीच दिल्ली और आसपाल के इलाकों में बारिश भी हो सकती है.
30-31 दिसंबर के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के हिस्सों और ओडिशा में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. वहीं, समूची घाटी में न्यूनतम तापमान में सुधार होने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में पूर्वी जिलों में मौसम सर्द रहा.