भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने रविवार को अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण का मुद्दा उठाकर अपने प्रचार अभियान का शुभारंभ किया. जनवरी-फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. सात दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के अभियान की शुरुआत कर दी थी.
अमिताभ बच्चन को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार: 29 दिसंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फीली राज्यों में तापमान शून्य से निचे जा पहुंचा है. वहीं राजधानी दिल्ली में ठंड ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस महीने में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया हो. मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फीली राज्यों में तापमान शून्य से निचे जा पहुंचा है. वहीं राजधानी दिल्ली में ठंड ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस महीने में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया हो. मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस बार सर्दियों में पड़ रही ठंड पूरे दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के आसपास के क्षेत्रों में कहर बरपा रही है. सर्द मौसम हालात की घोषणा तब की जाती है, जब मैदानी इलाकों में दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के जरिए जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम का यह 60वां एपिसोड है. यह कार्यक्रम हर रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित होता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
झारखंड विधानसभा चुनावों में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन की शानदार जीत के बाद अब 29 दिसंबर को नई सरकार का रांची में शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 29 दिसंबर (रविवार) को मोरहाबादी मैदान में दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे.