29 जनवरी आज का इतिहास: भारत की पहली जंबो ट्रेन आज ही के दिन हुई थी रवाना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: दिल्ली और विश्व में आज का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इस दिन भारत की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस (Tamilnadu Express) को नई दिल्ली (Delhi) से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया था. इसी दिन भारत दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन का क्षेत्रीय सहयोगी बना था.

देश-दुनिया के इतिहास में आज की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1528 :- भारत में मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को पराजित कर चंदेरी के किले पर कब्जा जमाया.

1916 :- प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी ने फ्रांस पर पहली बार हमला किया.

1942 :- जर्मनी और इटली के सैनिकों ने लीबिया के बेनगाजी पर कब्जा किया.

1949 :- ब्रिटेन ने इजरायल को मान्यता दी.

1970 :- शूटिंग में ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर का जन्म.

यह भी पढ़ें: 16 जनवरी आज का इतिहास: जब दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना हुई थीं कल्पना चावला

1979 :- भारत की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नयी दिल्ली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया.

1989 :- सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए समझौता किया.