केरल के राज्यसभा सांसद और मातृभूमि समूह के एमडी वीरेंद्र कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया
केरल: राज्यसभा सांसद और मातृभूमि समूह के MD वीरेंद्र कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन : 28 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों का पयालन लगातार जारी है और इस बार झारखंड में पहली बार मजदूरों की घर वापसी फ्लाइट से हो रही है. वहीं आज शाम 4 बजे कर्नाटक मंत्रिमंडल की बैठक होगी. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 105 लोगों की मौत हुई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों का पयालन लगातार जारी है और इस बार झारखंड में पहली बार मजदूरों की घर वापसी फ्लाइट से हो रही है. मुंबई में मजदूरों को लेकर एक फ्लाइट रांची के लिए रवाना हुई है. एनजीओ की मदद से 177 मजदूरों को एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया. रांची में जब ये फ्लाइट लैंड करेगी तो खुद श्रम मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे.
वहीं इस महामारी के कारण महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 105 लोगों की मौत हुई है और इस दौरान कोरोना के दो हजार 190 नए मामले भी सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1897 लोगों की मौत हो चुकी है. बताते चलें कि देश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 1.51 लाख के पार पहुंच गया है. अब तक 4 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 64 हजार से अधिक है. देश में 83 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इसके साथ ही देश की स्थिति को लेकर विपक्ष पार्टियां केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लगा रही है. वहीं आज शाम 4 बजे कर्नाटक मंत्रिमंडल की बैठक होगी, यह बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की जाएगी. जबकि आज क्राइम ब्रांच विदेशी आरोपियों के खिलाफ मरकज केस में 12 नई चार्जशीट दाखिल करेगा.