मध्यप्रदेश में आज कोरोना के 221 नए मामले सामने आए, 7 की मौत : 28 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

28 Jun, 23:15 (IST)

मध्यप्रदेश में आज 221 नए COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 13186 है और राज्य में 2545 सक्रिय मामले हैं. मौत का आंकड़ा 557 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

28 Jun, 22:06 (IST)

तेलंगाना में आज 983 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई .कुल मामलों की संख्या 14,419 हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़कर 247 हो गया है. तेलंगाना में 9000 सक्रिय मामले हैं और अब तक 5,172 मरीज को छुट्टी दे दी गई है: राज्य सरकार

28 Jun, 21:13 (IST)

उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित तिलक कॉलोनी एरिया में भीषण आग लगी है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद है. आग बुझाने का काम जारी.

28 Jun, 19:59 (IST)

महाराष्ट्र में आज 5493 नए COVID-19 के मामले सामने आए हैं और 156 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई है जिसमें 70,607 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

28 Jun, 19:07 (IST)

पिछले 24 घंटों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 6 और कर्मी का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया. अब तक कुल 90 सक्रिय मामले हैं और 223 ठीक हो चुके मामले हैं: ITBP

28 Jun, 19:02 (IST)

दिल्ली में आज 2889 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 65 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या 83077 हो गई है जिसमें 27847 सक्रिय मामले, 52607 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 2623 मौतें शामिल हैं: दिल्ली सरकार

28 Jun, 18:58 (IST)

मुंबई के धारावी इलाके से आज 13 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2245 हो गई है. मृत्यु का आंकड़ा 81 है: बृहन्मुंबई नगर निगम

28 Jun, 17:58 (IST)

असम: राज्य में भारी वर्षा के बाद डिब्रूगढ़ में बाढ़ का पानी आवासीय क्षेत्रों और घरों में प्रवेश किया.

28 Jun, 17:23 (IST)

गाजियाबाद: कविनगर इलाके में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है: सुनील कुमार सिंह, CFO,

28 Jun, 16:56 (IST)

मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से महानंदा नदी के बढ़ते जल स्तर के बारे में बात की और उन्हें बिहार के लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Read more


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम अपने इस संबोधन में गलवान घाटी दुर्घटना के बारे में बात कर सकते हैं. साथ ही कोरोना महामारी की बढ़ती संख्या पर भी वार्ता कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में प्रार्थना की. जम्मू में आज वार्षिक दरबार मूव के चलते जम्मू सचिवालय से 46 ट्रक फाइलों, दस्तावेजों और अन्य आधिकारिक सामग्री के साथ कश्मीर के लिए रवाना हुए.

6 जुलाई को श्रीनगर में कार्यालय खुलेंगे. इस साल कोविड-19 के कारण जम्मू के साथ-साथ श्रीनगर में दोनों कार्यालय खुले रहेंगे. मुंबई में 1,460 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और 41 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या 73,747 और मरने वालों की संख्या 4,282 है. शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 27,134 हैं. हरियाणा में 543 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 13,427 हो गई है. अब तक कुल 8472 लोग ठीक / डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 218 हो गया है. बता दें कि गुवाहाटी में आज से 14 दिनों के लिए फिर से लॉकडाउन लागू होगा. महाराष्ट्र में लगातार बारिश की वजह से बुलढ़ाणा और संग्रामपुर जिले में बाढ़ के हालत पैदा हो गए हैं.

गुजरात के आणंद जिले में केमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी जिसके बाद घटना स्थल पर 13 फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंची. असम में एसपी समेत 30 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद शनिवार को कोरोना के 246 नए मामले गरज किए गए.


संबंधित खबरें

GBS in Maharashtra: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं GBS के मामले! 2 नए केस, अब तक 8 की मौत

Chhattisgarh Municipal Election Result 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, सभी 10 महापौर पदों पर कब्जा

Middle East Crisis: हमास ने 3 इजरायली बंधकों को किया रिहा, बदले में इजरायल छोड़ेगा 369 फिलिस्तीनी कैदी

Haryana MC Polls: बीजेपी ने जारी की 36 प्रत्याशियों की लिस्ट, कांग्रेस जल्द करेगी घोषणा

\