उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले ओबरा थाना बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक पत्थर खदान के धंस जाने से उसमें दबकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं (इनपुट आईएएनएस)
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पत्थर खदान धंसी, दबने से 2 मजदूर घायल: 28 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मुकाबला 29 फरवरी यानि शनिवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए क्राइस्टचर्च में जमकर पसीना बहाया.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मुकाबला 29 फरवरी यानि शनिवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च (Christchurch) में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए क्राइस्टचर्च में जमकर पसीना बहाया. बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समयनुसार चार बजे लाइव प्रसारण किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में साढ़े तीन बजे आएंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने वेलिंगटन (Wellington) टेस्ट में भारत को एक दिन शेष रहते 10 विकेट से हराया था.
वहीं दूसरी खबर के अनुसार हैदराबाद (Hyderabad) में बीते शुक्रवार रात को हबीब नगर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित मंगर बस्ती इलाके एक घर की दीवार गिर जानें से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. वहीं इस दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 2,022 हो गई. देश के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र ने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक मामले दाएगू शहर और पड़ोसी उत्तर ग्योओंग्सांग में सामने आए हैं. देश में हालांकि शुक्रवार को इससे कोई मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 13 बनी हुई है.
दक्षिण कोरिया में इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि शिनचोनजी चर्च ऑफ जीसस के 2,10,000 से अधिक सदस्यों की चिकित्सकीय जांच शुरू कर दी गई. दरअसल दक्षिण कोरिया में इस विषाणु के संक्रमण के करीब आधे मामले इसी चर्च से जुड़े हैं इसलिए इसे देश में बीमारी का केंद्र माना जा रहा है.