उत्तर रेलवे के सीआरपीओ ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस को भारत से 3 मार्च, 2019 से अगली अधिसूचना जारी किए जाने तक रद्द कर दिया गया है.
28 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: भारत ने 3 मार्च से समझौता एक्सप्रेस रद्द करने की घोषणा की
भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारत को जैश सरगना मसूद अजहर के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों का साथ मिला है. तीनों तीनों देशों ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र परिषद में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए प्रस्ताव पेश किया है.
भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारत को जैश सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों का साथ मिला है. तीनों तीनों देशों ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र परिषद में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के सरगना आतंकी मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि जैश ए मोहम्मद ने कश्मीर में सीआरपीएफ पर हमला कराया था.
इसके तहत तीनों देशों ने 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद से कहा है कि मौलाना मसूद अजहर पर हथियार, संपत्ति जब्त, दुनिया में कहीं भी यात्रा पर बैन लगाया जाए. इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जैश ने ही कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों पर हमले करवाए.
इससे पहले बुधवार को भारत ने सीआरपीएफ पर पुलवामा में किए गए आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता से संबंधित ‘विशिष्ट ब्यौरे’ और पाकिस्तान में मौजूद प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के शिविरों के बारे में एक अधिकृत दस्तावेज (डोजियर) पाकिस्तान को बुधवार को सौंपा.यह डोजियर पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपा गया. पाक के इस राजनयिक को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए तलब किया था.