कोरोना के मणिपुर में मंगलवार को 180 नए केस पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 17,604 हो गई.
कोरोना के मणिपुर में 180 नए केस मिले, राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 17,604 हुई: 27 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
हाथरस में कथित गैंगरेप और मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा कि सीबीआई जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट करेगा या फिर हाईकोर्ट. अदालत मामले का ट्रायल उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर करने के मसले पर भी फैसला करेगी. साथ ही कोर्ट पीड़ित परिवार को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा के बारे में भी फैसला सुनाएगा.
चीन से चल रही तनातनी के बीच भारत-अमेरिका के बीच सैन्य सहयोग में एक बड़ा करार होने जा रहा है. आज 'टू प्लस टू वार्ता' में दोनों देश बेसिक एक्सचेंज एंड कॉपरेशन एग्रीमेंट पर समझौता करेंगे. गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के बीच राजधानी दिल्ली में मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद रक्षा मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक नया कानून लाएगी. पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, 'नया कानून केवल दिल्ली और एनसीआर के लिए होगा. यह जल्द ही सामने आएगा. इसके जुर्माने संबंधी सूचना पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. यह नया कानून केवल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए है. वायु कानून राष्ट्र के लिए है और यह जस का तस रहेगा.'