बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपने पद पर बने रहने की गुहार लगाते हुए अपने खून से पत्र लिखा है. कांग्रेस के कई कार्यकर्ता गुरुवार को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पहले सिरिंज से खून निकलवाया, फिर उसमें पेन डुबोकर राहुल गांधी के नाम पत्र लिखा.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 34.2 ओवर में 143 रनों पर ऑल आउट करते हुए 125 रनों से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2019 की अपनी पांचवी सफलता प्राप्त कर ली है. भारतीय टीम की इस जीत में शानदार भूमिका निभाने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.
जापान: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार को अमेरिकी ऱाष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi will hold meeting with US President Donald Trump, Crown Prince of Saudi Arabia Mohd bin Salman bin Abdulaziz Al Saud, President of South Korea Moon Jae-In and German Chancellor Angela Merkel tomorrow in Japan. (file pic) pic.twitter.com/XMKplaZeGy— ANI (@ANI) June 27, 2019
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (CM Jaganmohan Reddy) ने गुरुवार को इंटरमीडिएट (Intermediate students) के छात्रों के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अम्मा ओडी योजना ( 'Amma Odi' Scheme) का विस्तार किया जाएगा. इस योजना के तहत इंटरमीडिएट यानी मध्यवर्ती छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए 15,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अपने बच्चों को स्कूल भेजने वाली बीपीएल परिवार की महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके लिए बीपीएल परिवारों (BPL Families) के पास सफेद राशन कार्ड (White Ration Card) का होना अनिवार्य है.सीएम जगनमोहन रेड्डी ने किया 'अम्मा ओडी' योजना के विस्तार का फैसला-
Andhra Pradesh CM YS Jaganmohan Reddy has decided to extend 'Amma Odi' scheme to Intermediate students.Under this scheme every mother (belonging to BPL family&holding a white ration card) who sends her children to school will be given an incentive of Rs15,000 per annum.(File pic) pic.twitter.com/L774f08Oak— ANI (@ANI) June 27, 2019
चंडीगढ़. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य ने फरीदाबाद में पार्टी नेता विकास चौधरी की हत्या की गुरुवार को कड़ी निंदा की और बिगड़ती कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के लिये हरियाणा की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस नेता विकास चौधरी की अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि यह राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है. इस हत्या को लेकर हरियाणा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य में ‘जंगलराज’ होने का दावा किया.
फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की हत्या एक निन्दनीय, शर्मनाक और दुखद घटना है। यह हरियाणा मे बिगड़ती कानून व्यवस्था का आईना है। प्रभु श्री चौधरी की आत्मा को शांति और परिवार को ये आघात सहने की शक्ति दे।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 27, 2019
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. अभी तक इस केस के बारे में कोई ओर जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि आदित्य बीतें दिनों भी सुर्खियों का हिस्सा बने हुए थे. उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्हें डर था कि कंगना उन्हें झूठे रेप केस में फंसा सकती हैं. उन्होंने कंगना, उनके वकील और उनकी बहन के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी.
Mumbai Police files an FIR of rape against actor-producer Aditya Pancholi. pic.twitter.com/oE5XtAnNKd— ANI (@ANI) June 27, 2019
पटना/हाजीपुर. बिहार (Bihar) के वैशाली से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के भगवानपुर की है जहां के बिहारी गांव में कुछ मनचलों ने एक युवती के साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास किया. इस दौरान विरोध करने पर तालिबानी कार्रवाई करते हुए युवती और उसकी मां का सरेआम सिर मुड़वा दिया गया. इतनी ही नहीं आरोपियों ने मां-बेटी की बेरहमी से पिटाई भी की. मां-बेटी पर अत्याचार का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि आरोपियों द्वारा दोनों मां-बेटी को सरेआम गांव में घुमाया भी गया.
श्रीनगर. गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरीक्षक अरशद अहमद खान के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी. अनंतनाग जिले में 12 जून को हुए आतंकवादी हमले में घायल होने के बाद खान की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. शाह अधिकारियों के साथ शहर के सिविल लाइन्स इलाके के पास बाल गॉर्डन स्थित खान के आवास पर पहुंचे और उनके पिता व माता मुश्ताक अहमद खान और महबूबा बेगम के अलावा उनकी पत्नी, भाई और बच्चों उहबान (5) और दामीन (18 माह) से मुलाकात की.
बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय को इंदौर में नगर निगम अधिकार की पिटाई के मामले में 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दरअसल, हाल ही में राज्य में बिजली कटौती को लेकर राजबाड़ा में विरोध प्रदर्शन किया गया था, जहां नगर निगम अधिकारी की पिटाई के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
BJP MLA Akash Vijayvargiya has been arrested in connection with a case where a protest was done in Rajbada recently, over power cuts in the state. He has already been sent to judicial custody till 7th July for thrashing a Municipal Corporation officer in Indore. (file pic) pic.twitter.com/shDpcmqqIo— ANI (@ANI) June 27, 2019
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है.
Maharashtra CM Devendra Fadvanis in the state assembly on Maratha reservation: Bombay HC accepted the report of the Backward Class Commission, and also that 50% cap on reservation can be exceeded in exceptional situations. (File pic) pic.twitter.com/mLh34gdebQ— ANI (@ANI) June 27, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए ओसाका पहुंच गए हैं. ओसाका एयरपोर्ट पर मोदी मोदी के नारे लगाए गए. अपनी सरकार की दूसरी पारी में पीएम मोदी का ये पहला बड़ा कूटनीतिक दौरा है. जापान के ओसाका में गुरुवार से ही दुनिया के सबसे शक्तिशाली 20 देशों का सम्मेलन शुरू हो रहा है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पीएम मोदी आज मेजबान प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मुलाकात करेंगे. इसमें आपसी कारोबार समेत तमाम मुद्दों पर बात होने की संभावना है. प्रधानमंत्री शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे.
#ExpectedToday | Prime Minister Narendra Modi to meet Prime Minister of Japan, Shinzo Abe in Osaka, Japan. #G20OsakaSummit (file pic) pic.twitter.com/E3X92utaJM
— ANI (@ANI) June 27, 2019
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तनाग आतंकी हमले में शहीद SHO अरशद खान के परिजनों से आज मुलाकात करेंगे.
#ExpectedToday | Union Home Minister Amit Shah to visit the residence of Arshad Khan, SHO Anantnag in Srinagar, who lost his life in Anantnag terror attack on June 12. #JammuAndKashmir (file pic) pic.twitter.com/ezDyvAk7zG
— ANI (@ANI) June 27, 2019
G20 सम्मलेन में जाने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया से कहा कि, "पुतिन के साथ मेरी बातचीत आपके किसी काम की नहीं."
My conversation with Putin none of your business: Trump to journos before departing for G20
Read @ANI Story | https://t.co/q3UorG6Lit pic.twitter.com/RMQOZnMtsu
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2019












QuickLY