पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान सिलिगुड़ी पहुंचे
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान सिलिगुड़ी पहुंचे: 27 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना के नए स्ट्रेन ने सभी को हैरत में डाल दिया है और लोगो की परेशानियाँ बाधा दी है. महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना सहित 18 राज्यों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों को लेकर निगरानी की जा रही है.
भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना के नए स्ट्रेन ने सभी को हैरत में डाल दिया है और लोगो की परेशानियाँ बाधा दी है. महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना सहित 18 राज्यों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों को लेकर निगरानी की जा रही है. इन राज्यों में कोविड-19 के यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के वैरिएंट के करीब 200 मामले सामने आए हैं. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने इन राज्यों से कहा है कि वे दूसरे देशों से भारत आने वाले वैरिएंट्स के मामलों पर नजर रखें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़े के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से 194 लोग संक्रमित हैं. यूके वैरिएंट से 187 और दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा, ब्राजील वाले वैरिएंट से 1 मामला सामने आया है. एनसीडीसी के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक, राज्यों से कहा गया है कि वे इंटरनेशनल लेवल पर निगरानी तेज करें और वायरस के नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए.
वहीँ पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चुनाव होगा. तारीखों के ऐलान के बाद ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. लेकिन कांग्रेस ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से गुहार लगाई कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान सुरक्षा का इंतजाम ऐसा हो कि लोग बिना डरे चुनाव में भाग ले सकें. इसलिए चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे."
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कोलकाता में हिंसा की पहली घटना हुई है. कडापारा इलाके में बीती रात करीब 11 बजे कुछ लोग पहुंचे और परिवर्तन रथों पर हमला बोल दिया. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला करके उनकी गाड़ियों और उसमें लगी एलईडी टीवी में जबरदस्त तोड़फोड़ की है. बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "आज ही चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव तिथि की घोषणा की और तृणमूल कांग्रेस के गुंडो ने बिना डर के रात 11 बजे बीजेपी के कडापारा (कोलकाता) गोडाउन्न में घुसकर LED गाड़ियां फोड़ी. LED भी खोलकर ले गए. शायद गुंडो ने चुनाव आयोग को चुनोती दी है."
खबर है की देश में आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में केरल में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए. इस दौरान केरल सचिवालय के सामने पार्टी के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुर से सांसद शशि थरूर रस्सी से ऑटो को खींचते हुए नजर आए. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता और पार्टी के कार्यकर्ता भी थे. उधर, जम्मू में शिवसेना ने बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन करते हुए एक स्कूटी में ही आग लगा दी. दूसरी तरफ, ट्रेडर्स एसोसिएशन और ट्रांसपोटर्स की तरफ से बढ़ी तेल कीमतें, जीएसटी को सरल बनाने और ई-वे बिल को लेकर शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है