पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान सिलिगुड़ी पहुंचे
West Bengal: Central Armed Police Forces personnel today arrived in Siliguri ahead of assembly elections.
The state will witness 8-phase elections; first phase of polling to be held on March 27. pic.twitter.com/S3224ADelj— ANI (@ANI) February 27, 2021
बिहार के रोहतास जिले के परसथुआ ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने करगहर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्र के भतीजा संजीव मिश्रा (42) की गोली मारकर हत्या कर दी.
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के आज 1,505 नए केस पाए गए, वहीं 13 मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात है कि 1,087 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.
Maharashtra: Pune reported 1,505 new COVID-19 cases, 1,087 recoveries, and 13 deaths today, as per Pune Zilha Parishad
Total cases: 4,06,453
Total recoveries: 3,87,527
Active cases: 9,860
Death toll: 9,235 pic.twitter.com/RowQv88dGU— ANI (@ANI) February 27, 2021
दिल्ली पुलिस ने बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर शख्स को चाकू मारने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार है.
पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे रेडिया पर मन की बात के जरिये देश को करेंगे संबोधित
Prime Minister Narendra Modi to address the nation through his radio programme 'Mann Ki Baat' at 11 am tomorrow.
(file pic) pic.twitter.com/s4lFWfoOR8— ANI (@ANI) February 27, 2021
तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु की युवा शक्ति देश को राह दिखाएगी.
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses a public meeting in Tamil Nadu. #TNwithRahulAnna https://t.co/uNUyH63sPE— Congress (@INCIndia) February 27, 2021
तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु की युवा शक्ति देश को राह दिखाएगी.
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses a public meeting in Tamil Nadu. #TNwithRahulAnna https://t.co/uNUyH63sPE— Congress (@INCIndia) February 27, 2021
कोरोना के महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को राज्य में 8623 नए केस मिले. वहीं 51 मरीजों की हुई मौत हुई है. राहत की बात है कि 3,648 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.
Maharashtra reported 8,623 new COVID-19 cases, 3,648 recoveries, and 51 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
Total cases: 21,46,777
Total recoveries: 20,20,951
Death toll: 52,092
Active cases: 72,530 pic.twitter.com/ucva3a4QDD— ANI (@ANI) February 27, 2021
केरल में आज कोरोना के 3792 नए केस मिले. वहीं 18 मरीजों की मौत हुई है.
3,792 new #COVID19 cases and 18 deaths reported in Kerala today; active cases in the State stand at 50,514 and death toll at 4,182: Kerala government— ANI (@ANI) February 27, 2021
कोरोना के दिल्ली में आज 243 नए केस मिले. इसके साथ ही इस महामारी से 3 मरीजों की मौत हुई हैं.
Delhi reports 243 new #COVID19 cases, 164 recoveries and 3 deaths in the last 24 hours.
Total cases: 6,39,092
Total recoveries: 6,26,876
Death toll: 10,909
Active cases: 1,307 pic.twitter.com/KkEO4V6tcY— ANI (@ANI) February 27, 2021
भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना के नए स्ट्रेन ने सभी को हैरत में डाल दिया है और लोगो की परेशानियाँ बाधा दी है. महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना सहित 18 राज्यों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामलों को लेकर निगरानी की जा रही है. इन राज्यों में कोविड-19 के यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के वैरिएंट के करीब 200 मामले सामने आए हैं. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने इन राज्यों से कहा है कि वे दूसरे देशों से भारत आने वाले वैरिएंट्स के मामलों पर नजर रखें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़े के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से 194 लोग संक्रमित हैं. यूके वैरिएंट से 187 और दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा, ब्राजील वाले वैरिएंट से 1 मामला सामने आया है. एनसीडीसी के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक, राज्यों से कहा गया है कि वे इंटरनेशनल लेवल पर निगरानी तेज करें और वायरस के नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए.
वहीँ पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चुनाव होगा. तारीखों के ऐलान के बाद ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. लेकिन कांग्रेस ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से गुहार लगाई कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान सुरक्षा का इंतजाम ऐसा हो कि लोग बिना डरे चुनाव में भाग ले सकें. इसलिए चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे."
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कोलकाता में हिंसा की पहली घटना हुई है. कडापारा इलाके में बीती रात करीब 11 बजे कुछ लोग पहुंचे और परिवर्तन रथों पर हमला बोल दिया. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला करके उनकी गाड़ियों और उसमें लगी एलईडी टीवी में जबरदस्त तोड़फोड़ की है. बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "आज ही चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव तिथि की घोषणा की और तृणमूल कांग्रेस के गुंडो ने बिना डर के रात 11 बजे बीजेपी के कडापारा (कोलकाता) गोडाउन्न में घुसकर LED गाड़ियां फोड़ी. LED भी खोलकर ले गए. शायद गुंडो ने चुनाव आयोग को चुनोती दी है."
खबर है की देश में आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में केरल में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए. इस दौरान केरल सचिवालय के सामने पार्टी के सीनियर नेता और तिरुवनंतपुर से सांसद शशि थरूर रस्सी से ऑटो को खींचते हुए नजर आए. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता और पार्टी के कार्यकर्ता भी थे. उधर, जम्मू में शिवसेना ने बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन करते हुए एक स्कूटी में ही आग लगा दी. दूसरी तरफ, ट्रेडर्स एसोसिएशन और ट्रांसपोटर्स की तरफ से बढ़ी तेल कीमतें, जीएसटी को सरल बनाने और ई-वे बिल को लेकर शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है